पेश है दुनिया का सबसे महंगा रिजॉर्ट, किराया इतना की होश उड़ जाए; देखें शानदार तस्वीरें

Sweta Patel

घूमते फिरते हम अनेकों बार होटल में रात बिताते है, आमतौर पर यह किराया चंद हजार रूपए होते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर दुनिया के सबसे महंगे रिसोर्ट में एक रात रुकने के लिए कितने पैसे चुकाने पड़ सकते हैं?

Atlantis The Royal Dubai | Best Luxury Beach Resort & Hotel in Dubai | Open  For Stays Starting February 10

इस सवाल के जवाब के लिए आपको चलना होगा दुबई जहाँ हाल ही में बने अटलांटिस रॉयल रिजॉर्ट की ओपनिंग हुई है। इस रिजॉर्ट की ओपनिंग के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी अमेरिकी पॉप सिंगर बियांसे को बुलाया गया था।

ये भी पढ़े: राजस्थान के इस गांव को नहीं देखा तो क्या देखा! राजस्थान की संस्कृति का शानदार समागम

Dubai's Atlantis The Royal grand opening: Massive fireworks, Beyoncé,  Swedish House Mafia - Arabian Business

बुर्ज खलीफा के लिए मशहूर दुबई में अब ये रिजॉर्ट भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है, अटलांटिस रॉयल होटल में कमरों की बुकिंग फरवरी के महीने से शुरू होने वाली है।

Inside the $49 Million Penthouse at Dubai's Royal Atlantis Residences –  Robb Report

होटल के सबसे महंगे रिजॉर्ट में 4 बेडरूम की सुविधा दी गई है, साथ ही प्राइवेट टैरिस, समुद्री नजारों वाला ओपन एरिया और एक इन्फिनिटी पूल की सुविधा भी दी गई है।

ये भी पढ़ें: शीशे सा साफ है भारत की इस नदी का पानी, बहते जल में देख सकते हैं खुद की झलक

Atlantis The Royal Reveals Luxury Hotel, Party Push for Dubai Tourism -  Bloomberg

इस रिजॉर्ट (Dubai Atlantis Royal) में एक रात बिताने के लिए 1 लाख डॉलर यानी करीब 81 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यहां एक रात का किराया इतना महंगा है कि इतने पैसे में आराम से भारत में घर, फ्लैट, कार आदि ले सकते हैं। 

Atlantis The Royal hotel in Dubai – first look photos | escape.com.au

इस होटल में सबसे कम कीमत के कमरे के लिए भी आपको एक लाख रूपए से अधिक खर्च करने पड़ेंगे, यहां से अरब सागर और पाम आइलैंड के खूबसूरत नजारों का आनंद लिया जा सकता है। अटलांटिस रॉयल होटल में 43 फ्लोर हैं, इसे बनाए में लगभग 1.4 करोड़ डॉलर खर्च हुए है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के इस जगह पर आएगी विदेश वाली फीलिंग, तस्वीरें देख दिल गदगद हो जायेगा

अटलांटिस द रॉयल के मैंजिंग डायरेक्टर ने बताया कि फाइनली दुनिया के सबसे अल्ट्रा-लग्जरी रिसॉर्ट को ओपन करने का समय आ गया है, यहां आने वाले गेस्ट कभी न भूलने वाला खूबसूरत एक्सपीरियंस यहां ले सकेंगे।

Royal Atlantis in Dubai to Open in February 2023 - The 5 Star Luxury Hotel  Community - PrivateUpgrades

ये भी पढ़ें: चांदनी रात में Taj Mahal देखने को बेताब क्यों रहते हैं सैलानी? जानिए नाइट व्यू की खासियत

Share This Article
Leave a Comment