घूमते फिरते हम अनेकों बार होटल में रात बिताते है, आमतौर पर यह किराया चंद हजार रूपए होते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर दुनिया के सबसे महंगे रिसोर्ट में एक रात रुकने के लिए कितने पैसे चुकाने पड़ सकते हैं?
इस सवाल के जवाब के लिए आपको चलना होगा दुबई जहाँ हाल ही में बने अटलांटिस रॉयल रिजॉर्ट की ओपनिंग हुई है। इस रिजॉर्ट की ओपनिंग के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी अमेरिकी पॉप सिंगर बियांसे को बुलाया गया था।
ये भी पढ़े: राजस्थान के इस गांव को नहीं देखा तो क्या देखा! राजस्थान की संस्कृति का शानदार समागम
बुर्ज खलीफा के लिए मशहूर दुबई में अब ये रिजॉर्ट भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है, अटलांटिस रॉयल होटल में कमरों की बुकिंग फरवरी के महीने से शुरू होने वाली है।
होटल के सबसे महंगे रिजॉर्ट में 4 बेडरूम की सुविधा दी गई है, साथ ही प्राइवेट टैरिस, समुद्री नजारों वाला ओपन एरिया और एक इन्फिनिटी पूल की सुविधा भी दी गई है।
ये भी पढ़ें: शीशे सा साफ है भारत की इस नदी का पानी, बहते जल में देख सकते हैं खुद की झलक
इस रिजॉर्ट (Dubai Atlantis Royal) में एक रात बिताने के लिए 1 लाख डॉलर यानी करीब 81 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यहां एक रात का किराया इतना महंगा है कि इतने पैसे में आराम से भारत में घर, फ्लैट, कार आदि ले सकते हैं।
इस होटल में सबसे कम कीमत के कमरे के लिए भी आपको एक लाख रूपए से अधिक खर्च करने पड़ेंगे, यहां से अरब सागर और पाम आइलैंड के खूबसूरत नजारों का आनंद लिया जा सकता है। अटलांटिस रॉयल होटल में 43 फ्लोर हैं, इसे बनाए में लगभग 1.4 करोड़ डॉलर खर्च हुए है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के इस जगह पर आएगी विदेश वाली फीलिंग, तस्वीरें देख दिल गदगद हो जायेगा
अटलांटिस द रॉयल के मैंजिंग डायरेक्टर ने बताया कि फाइनली दुनिया के सबसे अल्ट्रा-लग्जरी रिसॉर्ट को ओपन करने का समय आ गया है, यहां आने वाले गेस्ट कभी न भूलने वाला खूबसूरत एक्सपीरियंस यहां ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: चांदनी रात में Taj Mahal देखने को बेताब क्यों रहते हैं सैलानी? जानिए नाइट व्यू की खासियत