पहली बार जा रहे है गोवा, भूल से भी इन चीजों को न करें मिस

Sweta Patel

भारत में अगर आप दूर तक फैले बहुत से साफ सुथरे समुद्र तटों के साथ ऊर्जा से भरपूर डांस मस्ती की तलाश में हैं, तो गोवा आपके लिए परफेक्ट जगह है। आज के वक्त में गोवा देश ही नही विदेश के पर्यटकों के लिए भी अल्टीमेट डेस्टीनेशन बन चुका हैं।

अपने कैसिनो, काजू से बनी लाजवाब फेनी, आधुनिक जीवन शैली, विदेशियों की भारी उपस्थिति और नाईट डांस पार्टियों के चलते गोवा पहुंचकर विदेश में होने का अहसास होता है। ऐसे में अगर आप पहली बार गोवा जा रहे हैं, तो आपको यहां आकर कुछ चीजों को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए। आइए, जानते हैं क्या हैं वे चीजें-

पिछले चंद सालों से गोवा का आकर्षण पर्यटकों के बीच बढ़ता जा रहा है। गोवा का मुख्य आकर्षण है, यहां के शानदार समुद्र तट जिनका प्राकृतिक सौंदर्य अनूठा है। यहां सिर्फ खूबसूरत इलाके ही नहीं, बल्कि पर्यटन से जुड़ी हर तरह की सुविधाएं भी है। इसीलिए इसे ‘पर्यटकों का शहर’ भी कहा जाता है। यहां के लोगों की आधिकारिक भाषा कोंकणी हैं।

बेहतरीन जायकों का मजा

गोवा में कई जगहों का मिला-जुला कल्चर है। यहां आप अपने टेस्ट बर्ड्स के लिए अरब, पुर्तगाली, फ़्रेंच, ब्राज़ीलियाई, अफ़्रीकी, चीनी, कोंकण और मालाबार जायकों का मजा ले सकते हैं।

गोवा जाने वाले हर पर्यटक की, चाहे वो विदेशी हो या देशी, स्थानीय फूड खाए बिना गोवा यात्रा व्यर्थ कहलाएगी। दुनियाभर में मशहूर यहां के खाने का असली जायका उसके मसालों में हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से गोवा के इको टूरिज्म में स्पाइस प्लांटेशन भी प्रमुख तौर पर शामिल हो गए हैं।

वैसे, विदेशी पर्यटक तो गोवा के मशहूर काजू, कोकोनट और आम के बगीचे देखने में भी बेहद रुचि रखते हैं। गोवा में हर्बल गार्डंस पर्यटकों के लिए नया आकर्षण बनते जा रहे हैं।

यहां आकर पोर्क विंदालू, गोवन फिश करी और बेबिंका जैसी डिशेज ट्राई करें। इसके अलावा लोकल शराब, फेनी को आजमाने से न चूकें, लेकिन आपको लिमिट जरूर सेट करनी चाहिए।

इन बीच को करें एक्स्प्लोर

गोवा हमेशा से ही अपने शानदार बीच के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां आप बागा बीच, डोना पॉला, मीरमार, बोग्मालो, अंजुना, वेगाटोर, कोल्वा, कलंगुट, बांगा, पालोलेम, आराम बोल जैसे बीच पर घूम सकते हैं।

आप अकेले में समय बिताने के लिए बटरफ्लाई बीच, काकोलेम बीच, मोबार बीच, और हॉलेंट बीच भी जा सकते हैं।

एडवेंचर स्पोर्ट्स

बीच को एक्सप्लोर करते हुए आपके पास एडवेंचर स्पोर्ट्स को आजमाने का भी अच्छा मौका है, गोवा के हर बीच पर आप वॉटर स्पोर्ट्स का लुफ़्त उठा सकते हैं। इस दौरान आप चाहें तो बनाना राइड्स, पैरासैलिंग, बंपर राइड, जेटस्की, बोट राइड, पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं।

क्रूज से कलंगुट और बागा बीच पर सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त डॉल्फ़िन्स क्रूज़ के ज़रिये पानी में खेलती डॉल्फ़िन देख सकते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट्स को ट्राई करने के लिए गोवा बेस्ट है।

नाईट लाइफ को करें एन्जॉय

भारत में नाइट लाइफ की दुनिया का अगर कोई बेताज बादशाह है तो वह है गोवा, पुर्तगालियों द्वारा सजाया-संवारा गया यह शहर भारत में होते हुए भी पूरी तरह से पाश्चात्य संस्कृति के ज्यादा करीब है।

गोवा के समुद्र तट, बार, पब और डिस्को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, गोवा की गलियों में दिन से ज्यादा रौनक रात में देखने को मिलती है। यहां आप रात को समुद्र किनारे म्यूजिक इन्जॉय करने से लेकर वाइन और टेस्टी फूड का भी स्वाद चख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नाइट आउट के है शौकीन तो ये शहर है आपके लिए खास, नाईट लाइफ इन्जॉय करने के लिए जरूर करें सैर

जरूर जाए दूधसागर जलप्रपात

अगर आकर्षक जलप्रपात देखना हो तो दूधसागर जलप्रपात जा सकते है। यहां नाम के अनुरूप दूध जैसा पानी, सैकड़ो फुट की ऊंचाई से गिरता हुआ बेहद सुंदर दृश्य उत्पन्न करता है। प्राकृतिक नज़ारे के शौक़ीन हों तो दूधसागर जैसे वॉटरफॉल का कोई विकल्प नहीं हैं।

स्वप्नगंधा जंगल में कोलारघाट में स्थित दूधसागर वाटरवाल्स गोवा-कर्नाटक सीमा पर स्थित हैं। पणजी या मडगाव से टैक्सी या बस से यहां पहुंचा जा सकता है। गोवा में एक और जलप्रपात अरवालेम है। 24 मीटर ऊंचे इस जलप्रपात की छटा मानसून के बाद देखने लायक होती है। आसपास की गुफाएं इसके सौदर्य को और बढ़ाती है।

गोवा जाने का सही समय

गोवा जाने का सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है, इसी दौरान गोवा में कई बड़े फ़ेस्टिवल्स भी होते हैं। जून से लेकर सितंबर तक यहां ज़्यादा बारिश होने के कारण बेहद कम पर्यटक आते हैं। न्यू ईयर की पार्टी के लिए खासतौर पर गोवा को देश का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।

ये भी पढ़ें: झरने और हरियाली से सजे हुए हैं छत्तीसगढ़ के ये 5 टूरिस्ट प्लेस, एक बार जरूर करें यात्रा

Share This Article
Leave a Comment