राजस्थान के लोगों को IRCTC का तोहफा, 6 हजार से कम में वाराणसी की यात्रा; जाने डिटेल्स

Sweta Patel
Varanasi Tour Package Ex Jodhpur/Jaipur
Varanasi Tour Package Ex Jodhpur/Jaipur

Varanasi Tour Package Ex Jodhpur/Jaipur: राजस्थान के लोगों के लिए IRCTC के तरफ से एक बड़ा तोहफा मिला है, दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने मंदिरों और घाटों के शहर वाराणसी के लिए बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज पेश किया है।

3 रातों और 4 दिनों के इस पैकेज में आपको ट्रेन में स्लीपर या थर्ड एसी में यात्रा करने को मिलेगा, साथ ही वाराणसी में एक रात होटल में रहने की सुविधा साथ ही हर जगह आने जाने के लिए कैब की व्यवस्था भी।

सबसे खास बात है इस टूर पैकेज का किराया जिसमें आप छह हजार से भी कम की दर पर यह टूर पैकेज बुक कर सकते है, हालाँकि अगर आप डीलक्स पैकेज लेते है तो कीमत अधिक होगी। तो आइए पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –

ये भी पढ़ें: बनारस में यहाँ देसी अंदाज में परोसा जाता है बाटी-चोखा, दूर दूर से आते है पर्यटक

टूर पैकेज की खास बातें

  • पैकेज का नाम- Varanasi ex Jodhpur/Jaipur
  • पैकेज कोड – NJR045
  • डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी और सारनाथ
  • कितने दिन का होगा टूर- 3 रात और 4 दिन
  • रवाना होने की तारीख- हर सोमवार
  • बोर्डिंग/डिबोर्डिंग पॉइंट- जोधपुर, राईका बाग, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, कुचामन सिटी, नवा सिटी, सांभर झील, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जेपीआर, दौसा और बांदीकुई जंक्शन
  • मील प्लान- केवल ब्रेकफास्ट
  • ट्रैवल मोड- ट्रेन और कार
  • क्लास- स्लीपर और थर्ड एसी

ये भी पढ़ें: बनारस का एक ऐसा म्यूज़ियम जहां के अदभूत नजारे आपके मन को मोह लेते है

Varanasi
Varanasi (pic credit: BCC)

यात्रा कार्यक्रम

दिन 01 (सोमवार): जयपुर से वाराणसी

  • ट्रेन नंबर 14854 मरुधर एक्सप्रेस से प्रस्थान। जोधपुर जंक्शन, रायका बाग, गोटन, मेड़ता रोड जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, कुचामन सिटी, नवा सिटी, सांभर झील, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर जेपीआर, दौसा में बोर्डिंग।

दिन 02 (मंगलवार): वाराणसी

  • 09.45 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन पर आगमन, होटल में नाश्ता और नाश्ते के बाद चेक इन करें।
  • काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, भारत माता मंदिर सहित वाराणसी में स्थानीय मंदिरों के दर्शन करें। शाम को गंगा आरती पर जाएँ। रात का खाना और रात वाराणसी के होटल में रुकें।

दिन 03 (बुधवार): वाराणसी से जयपुर

  • नाश्ते के बाद होटल से चेकआउट और सारनाथ (धमेख स्तूप, बुद्ध मंदिर) के लिए प्रस्थान। शाम में वाराणसी रेलवे स्टेशन पर लौटे और 17:15 बजे ट्रेन नंबर 14853 मरुधर एक्सप्रेस पर सवार होने के लिए उतरें।

दिन 04: जयपुर

  • बांदीकुई जंक्शन, दौसा, गांधीनगर जेपीआर, जयपुर, फुलेरा जंक्शन, सांभर झील, नवा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मेड़ता रोड, गोटन, रायका बाग, जोधपुर जंक्शन पर निर्धारित समय के अनुसार ट्रेन से उतरें।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएँ

  • जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर के लिए 3AC श्रेणी (डीलक्स पैकेज) और SL श्रेणी (स्टैण्डर्ड पैकेज) में ट्रेन आरक्षण
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार परिवहन और पर्यटन स्थलों का भ्रमण।
  • वाराणसी में 01 नाइट होटल आवास।
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार भोजन (केवल 2 नाश्ता और 1 रात का खाना)

ये भी पढ़ें: विश्वनाथ मंदिर से अस्सी घाट तक…बनारस आएं और यहां न जाएं तो अधूरा रह जायेगा ट्रिप

टूर पैकेज का किराया

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें: 

Share This Article
Leave a Comment