बनारस का एक ऐसा म्यूज़ियम जहां के अदभूत नजारे आपके मन को मोह लेते है

बनारस का एक ऐसा म्यूज़ियम जहां के अदभूत नजारे आपके मन को मोह लेते है, यह यहां का ऐसा पहला म्यूज़ियम है जहां आप बनारस की विरासत और इतिहास को एक अलग तरीके से जान पाएंगे। आपको लगेगा जैसे आप उसी समय में उस जगह मौजूद है, और इन रोमांचक अनुभवों का आनंद लेने के लिए पर्यटक यहां काफी मात्रा में आ रहे है।
View this post on Instagram
मन महल संग्रहालय में बना यह में बना यह 3D वर्चुअल एक्सपीरियंशियल म्यूज़ियम है जो अपने आप में काफी अदभूत है और इसका उद्घाटन हाल ही में 19 फरवरी 2023 को हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था।
View this post on Instagram
यहां एक बड़ा सा हाल है जिसके चारो तरफ 3D तरंगों से कलाकृति बनती है और यह काफी सुंदर लगती है ऐसा लगता है मानो आप उसी स्थान पर हो, शिव जी की एक मनमोहक कलाकृति आपको दिखाई जाती है जिसमे उनकी जटाओं से गंगा बहती हुई दिखाई देती है।
View this post on Instagram
इतना ही नही इसके अतरिक्त यहां वाराणसी के प्रसिद्ध घाटों का 3डी दृश्य देख पाएंगे और अपनी सांस्कृतिक विरासत को और भी अच्छे से जान पाएंगे। गंगा नदी में आभासी डुबकी लगाने का मौका भी मिलेगा और रामलीला का डिजिटल रीएक्टमेंट देखने में बहुत मजा आने वाला है।
View this post on Instagram
इस म्यूज़ियम का दौरा लगभग 90 मिनट का चलेगा और इस बीच आप काशी के घाटों और शास्त्रीय संगीत का भी लुफ्त उठा पाएंगे। अंदर घुसते ही सबसे पहले आपको शहर का पुराना मानचित्र दिखाई देगा और फिर छोटी छोटी फिल्मों के द्वारा सब कुछ दिखाया जाएगा।
View this post on Instagram
अगर एंट्री फीस की बात करे तो भारतीय पर्यटकों के लिए यहां का प्रवेश शुल्क 25 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 300 रुपए है। इसकी टिकट को ऑनलाइन बुक नही किया जा सकता है।
View this post on Instagram
यह सभी दिन खुला रहता है और इसके खुलने का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे का है। यदि आप यहां जाने का मन बना रहे है तो आप यहां फ्लाइट और ट्रेन द्वारा जा सकते है।