IRCTC Tour Package: स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से कीजिए वैष्णो देवी, हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा! रहने और खाने-पीने की नहीं होगी टेंशन

IRCTC Tour Packages: तीर्थ यात्रियों के लिए IRCTC लगातार टूर पैकेज लेकर आती रहती है, इसी कड़ी में भारतीय रेल की स्पेशल ट्रेन भारत गौरव ट्रेन भी संचालित होती है जिसके माध्यम से लोगों को यात्रा करने का मौका मिलता है।
इसी बीच IRCTC ने भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन के माध्यम से यात्रा के लिए एक और टूर पैकेज पेश किया है, इस पैकेज में आपको हरिद्वार और माता वैष्णोदेवी के दर्शन का मौका मिलेगा।
यह टूर पैकेज 7 रातें और 8 दिनों का होने वाला है जिसकी शुरुआत 25 जून, 2023 से की जा रही है। इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है साथ ही इसमें कई अन्य तरह की सुविधाएँ भी मिलने वाली है, तो आइए एक एक करके इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- Vaishno Devi Haridwar Bharat Gaurav Special Tour (EZBG06)
- डेस्टिनेशन कवर- वैष्णो देवी और हरिद्वार
- कितने दिन का होगा टूर- 7 रात और 8 दिन
- रवाना होने की तारीख- 25 जून, 2023
- बोर्डिंग/डीबोर्डिंग पॉइंट – कोलकाता- खड़गपुर जंक्शन- टाटा- मुरी- रांची- बोकारो स्टील सिटी- चंद्रपुरा- गोमोह जंक्शन- हजारीबाग रोड- कोडरमा- गया- डेहरी ऑन सोन- सासाराम- दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
- ट्रैवल मोड- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
- पैकेज बुक करें: यहाँ क्लिक करें
इन जगहों की यात्रा
- कटरा : वैष्णो देवी मंदिर
- ऋषिकेश: राम झूला, लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट
- हरिद्वार: भारत माता देवी मंदिर, गंगा आरती के लिए हर की पौड़ी
मिलेगी ये सुविधाएँ
- सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना
- पैकेज के हिसाब से AC/Non-AC कमरें
- एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए बस की सुविधा
- यात्रियों के लिए यात्रा बीमा कवरेज
- आपकी सहायता के लिए पेशेवर और मैत्रीपूर्ण टूर एस्कॉर्ट्स की उपस्थिति
- ट्रेन में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
कितना लगेगा किराया?
टूर पैकेज के लिए कैटेगरी के हिसाब से टैरिफ अलग-अलग होगा. पैकेज की शुरुआत 13,680 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इकोनॉमी कैटेगरी के लिए आपको 13,680 रुपये चुकाने होंगे. स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए 21,890 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा जबकि कंफर्ट कैटेगरी के लिए प्रति व्यक्ति 23,990 रुपये खर्च करने होंगे.
इस तरह से करें बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।