बस इतने रुपए में करे ‘शिव-शनि-साई’ धाम की यात्रा, चेक करे IRCTC का ये अनोखा टूर पैकेज

Shiv Shani Sai Yatra

अगर आप किसी धार्मिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज से आप शिरडी के साईं धाम (Shirdi Sai Baba), शनि शिंगणापुर धाम (Shani Shingnapur) और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (Trimbakeshwar Jyotirlinga) घूमकर आ सकते हैं. आप बेहद कम पैसों में इस शानदार टूर पैकेज का फायद उठा सकते हैं।

तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से – 

IRCTC टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम – Shiv – Shani – Sai Yatra
  • पैकेज कोड – NZBG06
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – दिल्ली, शिरडी, शनि साइनापुर, ग्रिशनेश्वर, एलोरा गुफाएँ, त्र्यंबकेश्वर, दिल्ली
  • पैकेज की अवधि – 5 दिन और 4 रात
  • ट्रैवल मोड – ट्रेन
  • प्रस्थान की तारीख – 17 अक्टूबर 2022
  • कहां से कर सकेंगे सैर – दिल्ली

पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं

IRCTC इसे भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train) से करा रहा है। ट्रेन यात्रा के लिए आपको थर्ड एसी क्लास की सुविधा दी जाएगी। इस टूर में आपको विश्व प्रसिद्ध एलोरा गुफाएं भी देखने के लिए मिलेंगी। एलोरा की गुफाएं UNESCO वर्ल्ड हैरिटेज श्रेणी में आतीं हैं। होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी।

इतना देना होगा किराया

  • एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 21,275 रुपए है।
  • दो व्यक्तियों के लिए आपको 18,500 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
  • वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 18,500 रुपए (प्रति व्यक्ति) है।
  • प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 19,980 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 16,650 रुपए लगेंगे।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें