IRCTC के इस शानदार और किफायती पैकेज के साथ करें थाईलैंड की सैर, जानिए पूरी डिटेल्स

देश से हर साल लाखों लोग विदेश घूमने को जाते हैं, इसमें सबसे प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है थाईलैंड। भारतीयों के लिए थाईलैंड एक रेडी तो जो डेस्टिनेशन है। ऐसे में अगर आप भी जुलाई या सितंबर महीने में थाईलैंड घूमने की योजना बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए किफायती पैकेज लेकर आया है

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन थाईलैंड में घूमने का मौका मिलेगा, टूर पैकेज में आपको होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। तो आइये एक एक करके इस टूर पैकेज से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों को जानते है।

टूर पैकेज की खास बातें

  • पैकेज का नाम- Delightful Thailand Ex Lucknow
  • डेस्टिनेशन- पटाया, बैंकॉक
  • टूर डेट- 23 से 28 जुलाई, 2022  या  12 से 17 सितंबर, 2022
  • टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
  • मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट
  • ट्रेवल प्लान-लखनऊ-कोलकता-बैंकॉक-नई दिल्ली

जानिए कितना आएगा खर्चा

जुलाई वाले पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 69,850 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 59,700 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 59,700 रुपये खर्च करने होंगे. बच्चे के लिए बेड के साथ 57,400 रुपये और बिना बेड 51,600 रुपये चार्ज है।

सितंबर वाले पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 72,500 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 61,700 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 61,700 रुपये खर्च करने होंगे. बच्चे के लिए बेड के साथ 59,200 रुपये और बिना बेड 53,100 रुपये चार्ज है।

बुकिंग के लिए डाक्यूमेंट्स

बुकिंग के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, आपके पास बुकिंग करते वक्त अपने स्कैन पासपोर्ट, वीजा एप्लिकेशन के फॉर्म साइन के साथ होना चाहिए। बुकिंग के वक्त आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।

सबसे जरूरी बात आपको अपना बैंक स्टेटमेंट भी जमा करना होगा जिसमें कम से कम 700 डॉलर की राशि होनी चाहिए।

इस तरह से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह ही इस पैकेज को भी कई तरीकों को बुक किया जा सकता है, बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में जा सकते है। दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज बुक करें