जयपुर के इस पार्क के सामने फेल है लंदन-न्यूयॉर्क, बन चूका है फेवरेट सेल्फी पॉइंट

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको जयपुर के हार्ट कहे जाने वाले सिटी पार्क के बारे में आपको बताएँगे, जिस स्थान पर किसी वक्त पर डंपिंग यार्ड हुआ करता था वहां आज एक शानदार सिटी पार्क बना हुआ है।
इस पार्क को देखने वाले कह रहे हैं कि विदेश के किसी पर्यटन स्थल जैसी फीलिंग यहां आ रही है, एक साल के कम समय के भीतर ही यह पार्क जयपुरवासियों का फेवरेट अड्डा बन चूका है।
View this post on Instagram
आपको बता दे कि इस पार्क को लंदन के हाइड पार्क और न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की थीम पर बनाया गया है। सेंट्रल पार्क के बाद यह शहर का दूसरा सबसे बड़ा पार्क है।
View this post on Instagram
मानसरोवर में बने इस पार्क के पहले फेज में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि का निर्माण कराया गया है, जबकि दूसरे फेज में एक बड़ा फाउंटेन स्क्वायर, 3 भव्य एंट्री प्लाजा, बॉटनीकल गार्डन, अपर लेक (वॉटर बॉडी), पार्किंग प्लेस और फूड कोर्ट का काम किया जाएगा।
View this post on Instagram
इस पार्क के आकर्षण का केन्द्र यहां का भव्य एंट्री प्लाजा है, जहां एक वॉटर बॉडी भी बनाई है। पार्क में 17 स्कल्पचर के साथ चिल्ड्रन प्ले एरिया बनाया है, जिसमें केवल बच्चों को खेलने की इजाजत है।
View this post on Instagram
पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए 3.5 किलोमीटर मीटर का जॉगिंग ट्रेक भी है, जिसके किनारे म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किए गए है। यानि घूमते वक्त मंदी आवाज में म्यूजिक कानों को सुनाई देगा।
View this post on Instagram
करीब 52 एकड़ ज़मीन पर विकसित इस पार्क के बनने से मानसरोवर एवं इसके आस-पास की कॉलोनियों में बसे लाखों लोगों को स्वच्छ आबोहवा मिल रही है। पार्क में 32 विभिन्न प्रजातियों के 25 हज़ार फूलदार एवं फलदार पौधे और लगभग 40 हजार फुलवारी लगाए गए हैं।