प्राकृतिक सुंदरता से घिरे मेघालय घूमने का है प्लान, तो चेक करे IRCTC का ये बेहतरीन टूर पैकेज

STUNNING MEGHALAYA EX INDORE

प्राकृतिक सुंदरता के बीच बसे भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के टूर पर IRCTC इस बार लेकर जा रहा है। यदि आपने घूमने का कोई प्लान बनाया है तो कृपया IRCTC के इस टूर पर एक नजर जरूर डाल लीजियेगा, ये एक अच्छा ऑप्शन है।

तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से – 

IRCTC मेघालय टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम – Stunning Meghalaya Ex Indore
  • पैकेज कोड – WBA051
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, डॉकी, मावलिननॉन्ग, काजीरंगा, गुवाहाटी
  • पैकेज की अवधि – 7 दिन और 6 रात
  • ट्रैवल मोड – फ्लाइट
  • प्रस्थान की तारीख – 28 नवंबर 2022 और 24 फ़रवरी 2023
  • कहां से कर सकेंगे सैर – इंदौर

पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं

  • आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
  • रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
  • ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
  • इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 6 रातों और 7 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है।

इतना देना होगा किराया

  • एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 60,400 रुपए है।
  • दो व्यक्तियों के लिए आपको 44,100 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
  • वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 41,300 रुपए (प्रति व्यक्ति) है।
  • प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 37,200 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 33,000 रुपए लगेंगे।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें