IRCTC Singapore and Malaysia tour package details

IRCTC दे रहा है सिंगापुर और मलेशिया घूमने का मौका, सस्ते में पूरा करें विदेश जाने का सपना

आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा आप देश ही नहीं विदेश घूमने का सपना भी साकार कर सकते हैं। तो अगर आप अक्टूबर में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, जिसमें आप कर सकेंगे सिंगापुर, मलेशिया की सैर। 8 दिनों के इस टूर पैकेज में क्या मिलेगा खास, चुकाने होंगे कितने पैसे, जानें यहां इसकी हर एक डिटेल्स।

तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से – 

irctc singapore malaysia tour package
IRCTC दे रहा है सिंगापुर और मलेशिया घूमने का मौका, जानिए पैकेज की सारी डिटेल्स

IRCTC सिंगापुर और मलेशिया टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम – IRCTC Singapore Malaysia Tour Ex- Patna
  • पैकेज कोड – EPO004
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – क्वालालंपुर, सिंगापुर
  • पैकेज की अवधि – 7 रात और 8 दिन
  • ट्रैवल मोड – फ्लाइट
  • प्रस्थान की तारीख – 13 अक्टूबर 2022
  • कहां से कर सकेंगे सैर – पटना

पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं

  • आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
  • ठहरने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।
  • 6 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 6 लंच (Lunch) और 7 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
  • घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।
  • इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

इतना देना होगा किराया

  • एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 1,25,202 रुपए है।
  • दो व्यक्तियों के लिए आपको 1,07,268 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
  • वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 1,07,268 रुपए है।
  • प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 96,180 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 85,166 रुपए लगेंगे।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें