IRCTC के साथ करें धरती के स्वर्ग का यात्रा, वादियों के बीच उठाइए हाउसबोट का मजा, सिर्फ इतना आएगा खर्चा

धरती पर जन्नत देखनी है तो कश्मीर, अप्रैल-मई के अंत तक बर्फ देखनी है तो कश्मीर, झीलों के पानी पर तैरते हाउसबोटों और शिकारों में बैठ कर चांदनी रात में चांद को निहराना है तो भी कश्मीर। और न जाने कितने कारण हैं जिनकी गिनती करते करते आप थक जाएंगे।
ऐसे में गर्मी की छुट्टियों में ‘धरती का स्वर्ग’ कहे जाने वाले कश्मीर की हसीन वादियों में हाउसबोट में आराम करने से बेहतर और क्या हो सकता है। बस इसी तमन्ना को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक खास टूर पैकेज को शुरू किया है जिसके जरिए IRCTC श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की खूबसूरत वादियों की सैर करा रहा है।
4 दिन और 3 रातों का खास पैकेज
आईआरसीटीसी के Mystical Kashmir With House Boat Accommodation पैकेज के तहत आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग घूमने को मिलेंगे. यात्रा की शुरुआत हैदराबाद से होगी. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में बोर्डिंग/डिबोर्डिंग हैदराबाद है. यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रातों का है।
यह यात्रा नियमित अंतराल पर कराई जा रही है. इस पैकेज के लिए यात्रा 2, 6, 10, 15, 22, 24, 26, 29 और 30 जुलाई को शुरू होगी. इनमें से आप कोई भी तारीख चुन सकते हैं।
इस पैकेज में यात्रियों को एयरलाइन टिकट, साइटसीन और होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा उन्हें एक रात हाउसबोट में भी गुजारने को मिलेगा. इस पैकेज में रहने के साथ-साथ खाने की सुविधा भी शामिल है।
कितना आएगा खर्च
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 26,455 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 27,090 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 35,020 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 25,190 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 22,775 रुपये चार्ज है.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
[su_button url=”https://app.affiliatics.com/redirect/af62a6291b1f9638.06550588″ style=”stroked” background=”#cc2542″ center=”yes” icon=”icon: hand-o-right”]Book Now[/su_button]