गाजियाबाद में घूमने की जगह |Places to visit in Ghaziabad
उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला गाजियाबाद है, जो लखनऊ से लगभग 430 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उत्तर प्रदेश के प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाने वाला गाजियाबाद शहर में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है। गाजियाबाद की मुख्य नदी हिंडन नदी है।
गाजियाबाद में घूमने की जगह |Places to visit in Ghaziabad
चौपला हनुमान मंदिर गाजियाबाद (Chopla Hanuman Mandir Ghaziabad)
गाजियाबाद का एक प्रसिद्ध मंदिर चौपला हनुमान मंदिर है। गाजियाबाद जिले में घंटाघर के पास में स्थित यह मंदिर मुख्य बाजार में है। हनुमान जी को समर्पित इस मंदिर में बहुत ही सुंदर प्रतिमा विराजमान हैं। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में आकर हनुमान जी के दर्शन करके, जो भी अपनी मनोकामना मांगता है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। यह गाजियाबाद का प्राचीन मंदिर है।

मां महामाया देवी मंदिर गाजियाबाद (Maa Mahamaya Devi Temple Ghaziabad)
गाजियाबाद में स्थित मां महामाया देवी मंदिर जो कि इस शहर का प्रसिद्ध मंदिर है। यह गाजियाबाद में मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव में स्थित है। आपको इस मंदिर में महामाया की बहुत ही सुंदर प्रतिमा के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यह प्रतिमा देखने में सजीव लगती है। यह मंदिर सीकरी गांव में स्थित है, इसलिए इस मंदिर को सीकरी वाली माता के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर गाजियाबाद (Shri Dudheshwar Nath Mahadev Math Temple Ghaziabad)
गाजियाबाद का एक प्रसिद्ध मंदिर श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर, जो कि गाजियाबाद शहर का प्राचीन मंदिर है। भगवान शिव जी को समर्पित इस मंदिर में आपको भी बहुत सारे शिवलिंग के दर्शन करने के लिए मिलते हैं, जिन्हे प्रसिद्ध संतों की समाधि स्थल के रूप में बनाए गए हैं। इसके साथ ही आपको यहां पर अर्धनारीश्वर शिवलिंग प्रतिमा के दर्शन करने के लिए मिलते हैं।

मोदीनगर मंदिर गाजियाबाद (Modinagar Temple Ghaziabad)
गाजियाबाद का एक प्रसिद्ध मंदिर मोदीनगर मंदिर है, मोदीनगर मंदिर का डिजाइन बहुत ही सुंदर है। विष्णु भगवान जी को समर्पित इस मंदिर की स्थापना सेठ राय बहादुर गुर्जर माल मोदी जी ने की थी। मोदीनगर का सबसे सुंदर मंदिरो में से एक इस मंदिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर में आप को बहुत बड़ा गार्डन देखने के लिए मिलता है। जहां आप घूम सकते है।

इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद (iskcon temple ghaziabad)
गाजियाबाद का एक प्रसिद्ध मंदिर इस्कॉन मंदिर है, भगवान श्री कृष्ण को समर्पित यह मंदिर बहुत ही सुंदर है। गाजियाबाद के राज नगर में स्थित यहां आप घूमने के लिए आ सकते हैं। मंदिर में श्री कृष्ण और राधा जी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। साथ ही यहां कृष्ण जन्माष्टमी में बहुत बड़ा पर्व मनाया जाता है।

मनन धाम गाजियाबाद (Manan Dham Ghaziabad)
गाजियाबाद जिले में मुरादनगर में नेशनल हाईवे 58 में बना हुआ मनन धाम एक प्रसिद्ध मंदिर है। बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से बना हुआ यह मंदिर पूरा सफेद मार्बल से बना हुआ है। भगवान शिव जी को समर्पित इस मंदिर में आपको और भी बहुत सारे देवी देवताओं के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यह मंदिर मुख्य हाईवे सड़क में स्थित है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं।

त्रिवेणी धाम हनुमान मंदिर (Triveni Dham Hanuman Mandir Ghaziabad)
गाजियाबाद जिले का प्रसिद्ध मंदिर त्रिवेणी धाम हनुमान मंदिर है, जो कि हनुमान जी को समर्पित मंदिर है। गाजियाबाद जिले में शालीमार गार्डन के पास यह मंदिर स्थित है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं।
