Vaishno Devi Darshan By Uttar S Kranti

नवरात्री में करे माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, महज इतना है किराया

अगर आप नवरात्रि के अवसर पर वैष्णो देवी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको वैष्णो देवी घूमने का मौका मिल रहा है।

वैष्णो देवी हिंदुओं का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां पर माता शक्ति के दर्शन करने के लिए आते हैं। माता शक्ति का ये मंदिर 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जो कि कटरा से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

अगर आप नवरात्रि के अवसर पर माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं। ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से – 

IRCTC वैष्णो देवी दर्शन टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम – VAISHNODEVI DARSHAN BY UTTAR S. KRANTI
  • पैकेज कोड – NDR03
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – कटरा
  • पैकेज की अवधि – 2 दिन और 1 रात
  • ट्रैवल मोड – ट्रेन
  • प्रस्थान की तारीख – 01 अक्टूबर 2022
  • कहां से कर सकेंगे सैर – नई दिल्ली

पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं

इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको सफर करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन में नॉन एसी स्लीपर कोच में सफर करने को मिलेगा। पैकेज के अंतर्गत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 8:50 पर रवाना होगी।

इतना देना होगा किराया

  • एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 5,330 रुपए है।
  • दो व्यक्तियों के लिए आपको 3,240 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
  • वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 2,845 रुपए है।
  • प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 1,835 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 1,835 रुपए लगेंगे।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें