दक्षिण भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर करना चाहते हैं तो फिर IRCTC आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरू होने वाला यह पैकेज 12 रात और 13 दिनों का है।
इसके तहत आपको रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी आदि की यात्रा करवाई जाएगी। ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ दक्षिण भारत की यह यात्रा 8 दिसंबर 2022 को दिल्ली से शुरू होगी।
ऐसे में अगर आप दक्षिण भारत घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए है। इस पैकेज का नाम SRI RAMESHWARAM – MALLIKARJUN DAKSHIN BHARAT YATRA
है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के नेपाल टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- SRI RAMESHWARAM – MALLIKARJUN DAKSHIN BHARAT YATRA
- पैकेज कोड – NZBG02
- डेस्टिनेशन कवर- हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, थंजावुर, महाबलीपुरम, कांचीपुरम और श्रीसेलम
- कितने दिन का होगा टूर – 12 रातें/13 दिन
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
- ट्रैवल मोड- ट्रैन
- प्रस्थान करने की तारीख – 08 दिसंबर 2022

कौन-कौन से डेस्टिनेशंस होंगे कवर्ड?
- हैदराबाद: गोलकोंडा फोर्ट, स्टेच्यू ऑफ इक्वेलिटी, चारमीनार, चाउमला पैलेस, बिरला मंदिर
- रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी
- मदुरै: मीनाक्षी मंदिर
- कन्याकुमारी: कन्याकुमारी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल
- थंजावुर: बृहदेश्वरा मंदिर
- कांचीपुरम: विष्णु कांची, शिवा कांची और कमाक्षी अमन मंदिर
- महाबलीपुरम: मंदिर, बीच
- श्रीसैलम: मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर
मिलेगी ये सुविधाएँ
आईआरसीटीसी ने इस ट्रैन टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है।
- यह पूरी यात्रा 12 रात और 13 दिनों की होगी।
- इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी।
- इस पैकेज के जरिए आपको हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, थंजावुर, महाबलीपुरम, कांचीपुरम और श्रीसेलम जैसे दक्षित भारतीय जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
- इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
- हर जगह रात में होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी।
- पर्यटकों को इन सभी स्थानों का भ्रमण कराने के बाद वापस ट्रैन से दिल्ली ले लाया जाएगा।
जानिए कितना आएगा खर्चा
IRCTC के इस पैकेज की कीमत की बात करें तो टूर कम्फर्ट और सूपिरियर दो कैटेगरी में आता है। कम्फर्ट में सिंगल शेयर 64050 रुपये का है। वहीं, डबल और ट्रिपल शेयरिंग का किराया 53970 रुपये है। सूपिरियर कैटेगरी में सिंगल शेयर का किराया 74025 रुपये और डबल/ट्रिपल शेयर का किराया 62475 रुपये है।
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह ही इस पैकेज को भी कई तरीकों को बुक किया जा सकता है, बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में जा सकते है। दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।
टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन दक्षिण भारत यात्रा 8 दिसंबर 2022 को दिल्ली से प्रारंभ होगी। इस 12 रात /13 दिन की यात्रा का पैकेज शुल्क मात्र 53,970 रुपए हैं। बुकिंग के लिए ब्राउज करें । https://t.co/Chgu5gfUR7@AmritMahotsav #AzadiKiRail pic.twitter.com/LCu33lrohJ
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 22, 2022