बजट में करें लेह-लद्दाख की खूबसूरत वादियों की सैर, IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज
अगर आप इस मौसम में किसी पहाड़ी इलाके में जाने का प्लान कर रहे हैं तो लेह-लद्दाख से बेहतर और क्या हो सकता है, और अगर आप लेह-लद्दाख घूमने की सोच रहे है तो IRCTC अपने यात्रियों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।
अगर आप IRCTC के इस पैकेज के तहत घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको रहने खाने, फ्लाइट से ट्रैवल करने के अलावा और कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- Discover Ladakh with IRCTC (NDA12)
- पैकेज कोड – NJA06
- डेस्टिनेशन कवर- लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी
- कितने दिन का होगा टूर – 6 रात और 7 दिन
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- ग्रुप साइज – 30
- प्रस्थान करने की तारीख – 29 अगस्त, 3 सितंबर, 5सिंतबर, 10 सितंबर, 12 सितंबर, 17 सितंबर, 19, 24 और 26 सितंबर
पैकेज में मिलने वाली सुविधाए
- गो एयर की हवाई यात्रा (दिल्ली – लेह – दिल्ली)
- फ्लाइट मील में सिर्फ 01 सेक्टर यानी दिल्ली से लेह तक
- लेह (03 रातें), नुब्रा (02 रातें) और पैंगोंग (01 रात) में तीन सितारा होटल में ठहरने का प्रबंध
- साझा आधार पर गैर एसी वाहन द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन स्थलों का भ्रमण
- 06 नाश्ता, 06 लंच और 06 डिनर
- लेह आगमन पर पारंपरिक स्वागत।
- यात्रा बीमा
- इनर लाइन परमिट
- दिन 02 – दिन 06 . से गाइड
- 01 सांस्कृतिक शो
- दिन 2 से 6 दिन तक प्रति व्यक्ति एक लीटर पैकेज्ड पेयजल बोतल
- 01 चाय/कॉफी प्रति व्यक्ति शाम को
- आपातकालीन उद्देश्य के लिए वाहन में नुब्रा और पैंगोंग की ओर ऑक्सीजन सिलेंडर
- प्रवेश शुल्क
- आईआरसीटीसी टूर मैनेजर
- जीएसटी और अन्य सभी कर लागू
जानिए कितना आएगा खर्चा
इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति यात्री 38,900 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 33,700 और तीन व्यक्तियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 32,960 रुपये देना होगा।
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह ही इस पैकेज को भी कई तरीकों को बुक किया जा सकता है, बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में जा सकते है। दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।