रेलवे (Indian Railways) एक बार फिर से यात्रियों को रामायण यात्रा (Ramayan Yatra) करने का मौका दे रहा है। अगर आप भी इस यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले पूरा शेड्यूल चेक कर लीजिए। IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है। यह यात्रा पूरे 18 दिन की होगी।
आइए आपको बताते हैं कि इस यात्रा में कितना खर्च आएगा और आपको कहां-कहां घूमने का मौका मिलेगा…
IRCTC टूर पैकेज की डिटेल्स
- पैकेज का नाम – Shri Ramayana Yatra by Bharat Gaurav Tourist Train
- पैकेज कोड – NZBG01
- डेस्टिनेशन कवर्ड – दिल्ली – अयोध्या – जनकपुर – सीतामढ़ी – बक्सर – वाराणसी – प्रयागराज – चित्रकूट – नासिक – हम्पी – रामेश्वरम – भद्राचलम – दिल्ली
- पैकेज की अवधि – 18 दिन और 17 रात
- ट्रैवल मोड – ट्रेन (क्लास – 3 एसी)
- प्रस्थान की तारीख – 18 नवंबर 2022
- कहां से कर सकेंगे सैर – दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जं.
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

- अयोध्या – राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट
- नंदीग्राम – भरत और हनुमान मंदिर और भरत कुंड
- जनकपुर – राम-जानकी मंदिर
- बक्सर – रामरेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर
- वाराणसी – तुलसी मानस मंदिर,संकटमोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती
- सीतामढ़ी – सीता माता मंदिर
- प्रयागराज – गंगा यमुना संगम, हनुमान मंदिर
- हंपी – अंजनेय हिल, विरूपाक्ष मंदिर, विठ्ठल मंदिर
- रामेश्वरम – रामनाथ स्वामी मंदिर, धनुषकोडी
- कांचीपुरम – विष्णु कांची, शिव कांची और श्री कांची कामाक्षी अम्मा मंदिर
- भद्राचलम – श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अनजाने स्वामी मंदिर
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
यात्रा के लिए आपको ट्रेन की 3 एसी क्लास की सुविधा मिलेगी। रात्रि विश्राम के लिए होटल में ठहरने की सुविधा रहेगी। इस पैकेज में आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी है। यात्रा के दौरान आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था के साथ आपको ट्रेवल इंस्युरेन्स भी दिया जाएगा।
इतना देना होगा किराया
- एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 68,980 रुपए है।
- दो व्यक्तियों के लिए आपको 59,980 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
- वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 59,980 रुपए है।
- प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 53,985 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 53,985 रुपए लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।