ट्रेन में सफर करना तो हम सभी को पसंद है, लेकिन क्या अपने कभी भारत के सबसे महंगे ट्रेन में सफर करने का सोचा है। खैर मुश्किल भी है बजट के लिहाज से लेकिन आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से इस ट्रेन के जरिए सफर कराएँगे। तो चलिए सफर शुरू करते है –

हम बात कर रहे है देश की सबसे महंगी ट्रेन के बारे में, इस ट्रेन में ऐसी फैसिलिटी है जो आपको फाइव स्टार होटल में भी नहीं मिलेगी। ट्रेन में घुसते ही आपको ऐसा महसूस होगा कि आप किसी दुनिया की सबसे बेहतरीन होटल में पहुंच गए हैं।

जी हाँ, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जाने वाली महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को भारत के सबसे महंगे ट्रेन में गिना जाता है। इस ट्रेन की लोकप्रियता विदेशी पर्यटकों के बीच खूब है और बाहर से आने वाले पर्यटक इस ट्रेन में जरूर यात्रा करते है।

यह ट्रेन 7 दिनों तक चार अलग रूटों पर यात्रा करवाती है जिसमें ‘द इंडियन पैनरोमा’, ‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया’, ‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और ‘द हेरिटेज ऑफ इंडिया’ रूट्स शामिल हैं।

यकीन मानिए ट्रेन के अंदर का नजारा देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। ट्रेन के अंदर सिटिंग रूम हो या बैडरूम सब कुछ रॉयल दिख रहा है, इस ट्रेन में आपको एकदम राजशाही व्यवस्था मिलती है।

इस ट्रेन आपको अलग अलग टूर और केबिन के हिसाब से किराया देना होता है, द इंडियन पैनरोमा पैकेज के डीलक्स केबिन की कीमत जहाँ 11 लाख से शुरू होती तो है तो इसी टूर के प्रेसिडेंटिअल सूट की कीमत लगभग 40 लाख रूपए है। आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि इस ट्रेन की यात्रा कितनी महँगी है।
ये भी पढ़ें:

