गर्मियों के मौसम में जाएं उत्तराखंड के ये खूबसूरत वॉटरफॉल्स

Shikha Sahu

उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां की खूबसूरती को हर कोई लाइफ में एक बार देखने की ख्वाहिश करता है। यहां घूमने के लिए काफी सारी जगह हैं, जहां आपको पहाड़, नदियां, और झरने देखने लायक हैं। साथ यहां आप कुछ एक्टिविटी भी कर सकते हैं। उत्तराखंड में कुछ ऐसे अविश्वसनीय झरने है जो यहां आपने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

रणथी वॉटरफॉल्स, धारचूला

उत्तराखंड के धारचूला से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रणथी वॉटरफॉल्स जो बेहद ही खूबसूरत है। राणथी गांव उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील में है। यह मॉनसून वॉटरफॉल है जिसे जून से अक्टूबर तक देखा जा सकता है।

टाइगर फॉल्स, चकराता

भारत के उत्तराखंड में चकराता के पहाड़ी इलाकों में टाइगर फॉल्स है, देहरादून से चकराता लगभग 98 किलोमीटर दूर है। टाइगर फॉल चकराता से करीब 20 किमी की दूरी पर है। 312 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह भारत का सबसे ऊंचा डायरेक्ट वॉटरफॉल माना जाता है।

अत्री मुनि फॉल, चोपता

अत्री मुनि फॉल उत्तराखंड के पास स्थित करीब 70 मीटर का झरना है, जो चोपता के पास है, लेकिन चमोली जिले में स्थित है और मंडल से 5.5 किमी की दूरी पर है, जो गोपेश्वर से लगभग 19 किमी दूर है।वहीं आपको इस फॉल को देखने के लिए 5.5 किमी का आसान ट्रेक करना होगा।

वसुंधरा वॉटरफॉल, बद्रीनाथ

वसुधारा वॉटरफॉल पर्यटकों के बीच काफी फेमस वॉटरफॉल है, जो बद्रीनाथ मंदिर के पास बसा हुआ है। अगर आप यहां सुंदर नजारों के साथ एक छोटी ट्रेकिंग भी करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

Share This Article
Leave a Comment