500 रुपये के कम खर्च में ऐसे पहुंचे जन्नत जैसे नैनीताल, इन जगहों को करें एक्स्प्लोर

सचिन वालिया
View of Nani Lake from the boating area. Really beautiful morning when this was clicked

नैनीताल का नाम सुनते ही हर किसी का मन उत्तराखण्ड जाने के लिए मचल उठता है और ऐसा हो भी क्यूँ नहीं, नैनीताल की खूबसूरती ही कुछ ऐसी है कि वहां एक बार नहीं बल्कि आपको बार बार जाने का मन करेगा। उत्तराखंड की खूबसूरत जगह नैनीताल में ऊँचे-ऊँचे हरे-भरे पेड़ों के बीचों-बीच स्थित झील को देखते ही किसी भी पर्यटक का मंत्रमुग्ध होना लाजमी ही है।


सोंदर्य से भरपूर इस झील, झरने, बर्फ से लदी हुई पहाडियाँ को देखने के लिए पर्यटक देश हो या विदेश हर तरफ से आते हैं। नैनीताल के सुंदरता को एक शब्द में पिरो पाना बेहद मुश्किल है। वैसे आप भी अगर दिल्ली के आस-पास ही रहते हैं तो आप भी मात्र 500 रुपये खर्च में नैनीताल पहुंच सकते हैं।

कैसे पहुँचे 500 रुपये के ख़र्चे में

Sea sail small sailing boat blue white color in nainital lake, india

इसके लिए आपको दिल्ली के करीब आनंद विहार (जो कि उत्तराखंड सीमा में ही पड़ता है।) यहां सामान्य बस की सुविधा लेनी होगी। आनंद विहार से नैनीताल मात्र 315 किलोमीटर के आसपास ही है। इस सफर में आपके 7-8 घण्टे ही लगेंगे।

अगर आप शाम के समय भी आनंद विहार बस स्टैंड से बस लेते हैं तो आप सुबह होने से पहले पहले नैनीताल की खूबसूरत वादियों में पहुंच जाएंगे। वैसे यह आर्टिकल सबसे कम बस किराये के ऊपर आधारित था। लेकिन अगर आप सामान्य बस में कम्फर्ट नहीं कर पाते हैं तो आप ऐसी बस की सुविधा भी ले सकते हैं जिसमें किराया मात्र 1200 रुपये होगा।

नैनीताल में कहाँ घूमे?

नैनीताल घूमने के लिए पर्यटकों को कई सारी खूबसूरत जगहें देखने को मिल जाएंगी जहां आसानी से घुमा जा सकता है। कुछ घुमक्कड़ी पर्यटक ऐसे भी होते हैं जिन्हें नैनीताल घूमने की विस्तृत जानकारी नहीं होती है इसलिए हम आपको उन सुन्दर जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपनी फॅमिली के साथ कुछ समय के लिए अच्छा खासा टाइम् सपेंड कर सकें।

नैनीताल में आप नैनी झील, मॉल रोड, नैना देवी मंदिर, इको गुफा पार्क, स्नो व्यू पॉइंट, नैनीताल चिड़ियाघर, नैना चोटी और टिफिन टॉप आदि जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं।

1) माल रोड

माल रोड नैनीताल का एक प्रसिद्ध मार्केट है। जो भी पर्यटक नैनीताल घूमने के लिए आता है तो वह माल रोड में शौपिंग जरूर करता है। अगर आप भी खरीदारी करना चाहते हैं तो माल रोड में शॉपिंग कर सकते हैं।

2) नैना देवी मंदिर

अगर आप भी धार्मिक स्थलों में घुमने के इच्छुक रहते हैं तो आप नैनीताल के प्रसिद्ध मंदिर नैना देवी मे दर्शन कर सकते हैं। यह मंदिर ऊंचाई पर स्थित होने के कारण बहुत ही आकर्षक है। जहां पर्यटक दूर दूर से यहां दर्शन करने के लिए आते हैं।

3) इको गुफा पार्क

इको गुफा पार्क नैनीताल के लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है । इस पार्क में छह भूमिगत गुफाएं हैं, जो सुरंगों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इको गुफा पार्क नैनीताल पर्यटकों के लिए एक आकर्षक बिंदु है। जिसे देखने के लिए हर समय पर्यटकों का ताँता लगा रहता है।

4) टिफिन टॉप

टिफिन टॉप उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक बहुत ऊंचाई पर स्थित है। टिफिन टॉप को देखने से ऐसा लगता है मानो कि कुदरत ने इसे बहुत समय लेकर बनाया है। इसकी सुन्दरता को हम एक शब्द में नहीं पिरो सकतें हैं। यह नैनीताल पर्यटकों के लिए एक बहुत खूबसूरत और आकर्षक पिकनिक स्पाट है। जहाँ हर समय पर्यटकों का ताँता लगा हुआ रहता है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या अपनी कोई राय देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं

Share This Article
❤️जिंदगी खूबसूरत है बिल्कुल आपकी तरह ❤️
Leave a Comment