देश के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुंदर पहाड़ों से घिरे और बर्फ से ढके रेलवे स्टेशन से गुजरती ट्रेन की कई तस्वीरें साझा कीं।
देखते ही देखते केंद्रीय मंत्री का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने बस एक ही सवाल पूछा। भाई ये स्टेशन कौन सा है? आप भी पूछेंगे तो चलिए पहले तस्वीरें देखते है –
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट ने जल्द ही लोगों का ध्यान खींचा, जिसके बाद कई यूजर्स अपने अनुमान साझा करने के लिए कमेंट बॉक्स में कूद पड़े।
मंत्रीजी ने भी ये लिखते हुए पोस्ट किया था कि आप अनुमान लगाए कि यह किस जगह की है। हालाँकि उन्होंने अपने पोस्ट में एक हिंट भी दिया था।
View this post on Instagram
उन्होंने अपने फॉलोवर्स के लिए एक संकेत भी दिया और कहा कि यह स्थान ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ है और उन्होंने अपने ट्वीट में रेल मंत्रालय को टैग किया, जिससे एक और संकेत मिलता है कि यह स्टेशन भारत में स्थित है।
View this post on Instagram
आपको बता दे कि यह कश्मीर की तस्वीरें है, शीतलहर तेज होने से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है और घाटी में आसमान साफ होने की वजह से न्यूनतम तापमान शून्य से और नीचे चला गया है। इसी वजह से चारो तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिख रहा है।
A picturesque view of train pulling through the snow laden valley from Banihal to Badgam, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/Gs7mOX80cv
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 5, 2023
रेल मंत्रालय ने एक और वीडियो भी शेयर किया है जिसमें जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से बडगाम तक बर्फ से लदी घाटी से गुजरती ट्रेन का मनोरम दृश्य दिख रहा है।