केरल जाए तो इन जगहों को भूल से न करे मिस
हाल ही में न्यू योर्क टाइम्स (New York Times) ने साल 2023 में घूमने फिरने की सबसे बेस्ट जगहों की लिस्ट जारी की है जिसमे भारत के भी एक राज्य को जगह मिली है।
इस लिस्ट में जिस भारतीय राज्य को जगह मिली है वह है केरल। केरल को “Gods Own Country” यानि भगवान का देश भी कहा जाता है। इस लिस्ट में केरल को 13वें स्थान पर रखा गया है
इस लिस्ट में केरल को शामिल करते हुए लिखा गया कि, एक दक्षिण भारतीय राज्य जहां के बीचेस, बैकवॉटर लगूंस, खानपान और सांस्कृतिक रिवाज जैसे वैक्कत्तष्टमी फेस्टिवल खासियत हैं। इस रिपोर्ट में केरल के एक छोटे गांव कुमारकोम का जिक्र भी किया गया है।
केरल जाएं तो जरूर लें इन एक्टिविटीज़ का आनंद
विपिन द्वीप (Vypin Island)
विपिन द्वीप कोच्चि के बाहरी इलाके में स्थित है | लेकिन अभी तक बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं | यदि संभव हो तो यहां पर आप कई दिनों तक रुक सकते हैं |
सुबह के वक्त यहाँ रोज़ डॉल्फिन (Dolphins) आती हैं। उनको देखने के बाद यहाँ से कहीं और जाने का दिल नहीं करेगा आपका।
अल्लेप्पी (Alleppey)
अल्लेप्पी प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह है | आप यहां पर शांत बैकवॉटर्स का आनंद ले सकते हैं | वीम्बनाद झील (Vembanad Lake) में शिकारा नाव की सवारी आपको जरूर करना चाहिए।
कोट्टायम (Kottayam)
कोट्टायम एक सुंदर जगह है, लेकिन बहुत से लोग यहां यात्रा नहीं करते हैं क्योंकि ये इतनी प्रसिद्ध जगह नहीं है। एक यात्री को कोट्टायम ज़रूर जाना चाइए; खासकर अगर उससे हाउसबोट का शौक हो।
हाउसबोट की सवारी के बिना केरल की यात्रा अधूरी है। इसलिए जब भी केरल जाएँ , कम से कम एक दिन हाउसबोट में ज़रूर रहें।
वायनाड (Wayanad)
वायनाड की जितनी तारीफ़ करे उतनी कम पार्टी है। ये जगह सुन्दर होने के साथ साथ वन्यजीवों में भी समृद्ध हैं। यहाँ की एक और खास बात है यहाँ उगने वाले मसाले। आप वायनाड के हर कोने में ऐसे पौधे पाएगें जिनसे बाद में चलकर मसाले बनते हैं।
वायनाड की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय मानसून है। ये तस्वीर उसी समय की है।
कोच्चि (Kochi)
भले ही कोच्चि एक शहर है, फिर भी यह यात्रा के लिए एक सुंदर जगह है। केरल कथकली केंद्र का सबसे पुराना कला विद्यालय और एकमात्र प्रामाणिक रंगमंच है जहाँ कथकली, संगीत, मार्शल आर्ट और अन्य नृत्य रूप हैं | जब भी आप कोच्ची जाएँ , केरल कथकली केंद्र की टिकट खरीदिये और अनेक नाटकीय नृत्य रूप देखिये।
ये कोच्चि के Mattancherry की तस्वीर है। यहाँ बहुत पुराना संग्रहालय है। आप यहाँ मुफ्त में जा सकते हैं। वैसे बेहद अफ़सोस की बात है की हमारे देश में ऐसी कला वाली जगहें मुफ्त होने के बावजूद भी प्रसिद्ध नहीं हैं।