कम बजट में विदेश में फूल मस्ती, पार्टनर के साथ बनाए बाली का प्लान; देखें यहाँ की खूबसूरती

अगर आपका भी विदेश घूमने का मन कर रहा है, लेकिन बजट भी एक बहुत बड़ी समस्या है, तो बाली से अच्छी जगह आपको कहीं और नहीं मिल सकती। बता दें कि दुनिया में बाली भारतीयों का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्‍थल है।

Top 7 Reasons To Visit Bali
image: forbes

शादी के बाद हर शादीशुदा कपल बाली जाना चाहता है। यहां की नाइटलाइफ, संस्कृति, लोग और ठहरने की जगह भारतीय पयर्टकों को बहुत आकर्षित करती हैं। इसी कारण बाली भारतीय पर्यटकाें के बीच सबसे अधिक डिमांड वाला इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बन चुका है।

Best ideas for honeymooners in Bali - Omah Sabin
image: omahsabin.com

बाली ऑल सीजन ट्रेवल डेस्टिनेशन है, आप किसी भी सीजन में जा सकते हैं। बाली अपने ज्वालामुखी वाले पहाड़, चावल के खेत, बीचेज और अंडरवॉटर कोरल रीफ के लिए दुनियाभर में मशहूर है बाली।

Bali Tourism (2023): Best of Bali - Tripadvisor
image: Tripadvisor.com

बाली द्वीप का सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित मंदिर है तानाह लॉट। यह मंदिर के बेहद ऊंचे पहाड़ पर बना है और चारों तरफ समुद्र का पानी है। यह प्राकृतिक नजारा अपने आप में इतना खूबसूरत है कि इसे एक बार देखने के बाद यह हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाता है।

Tour Tanah Lot | Hours & Best Time to Photograph Bali's Scenic Temple
image: agoda.com

बाली जाएं और ज्वालामुखी न देखें ऐसा कैसे हो सकता है। किन्तामनी ज्वालामुखी जिसे माउंट बतूर भी कहते हैं टूरिस्ट्स के बीच काफी फेमस ट्रेक है।

MOUNT BATUR SUNRISE HIKE: All you need to know

पूरा बैसाखी मंदिर बालि का सबसे ऊंचा पर्वत गुनुंग अगुंग पर स्थित है, इसे नौ मंदिरों में से सबसे महत्वपूर्ण मंदिर माना जाता है। इस मंदिर का नाम ड्रैगन भगवान के नाम पर से रखा गया है। और लोक कथा के अनुसार वे गुनुंग अगुंग का पर्वत पर रहते हैं।

Visit Pura Besakih Temple in Bali | Expedia
image: Expedia.com

बाली की यात्रा के दौरान आप आइलैंड पर घूमने का आनंद ले सकते है, यहां आसपास कई सुंदर और कम देखे जाने वाले आइलैंड हैं। जिसमें गिली और नुसा आइलैंड बहुत पॉपुलर हैं। इन सब जगहों के अलावे भी बाली में काफी कुछ है करने को।