नाशिक में लीजिए ट्री हाउस में रहने का आनंद, रूम के भीतर से नज़ारे देखने लायक

खुले जंगल में ग्लास से बने ट्री हाउस से नेचर को देखना और उसी नेचर में नीले आसमान के नीचे जकुजी में रिलैक्स होना कितना रोमांचक हो सकता ये उन्ही को पता है जो यहाँ हर साल इसका आनंद लेने आते है।
ट्री हाउस में भी आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी फाइव स्टार होटल में रह रहे हो और सामने झील के नज़ारे आपके मन को भा जायेंगे। यह सब नज़ारे आप अपने बिस्तर पर सोये सोये भी देख सकते है।
View this post on Instagram
ऐसा ही एक खूबसूरत स्थान सैम्स कंट्री रेंच, नासिक में है। यह आपको मुंबई के लेक साइड के तरफ मिलेगा। जहाँ आप एक सुकून वाला समय बिता सकते है और रात में खुले आसमान के नीचे जकूजी में रिलैक्स होते हुए तारो को देखना, इससे ज्यादा एडवेंचर और कही नहीं हो सकता।
View this post on Instagram
4 लोगो की रुकने की सुविधा वाला यह ट्री हाउस पूरी तरह से ग्लास का होने की वजह से सुबह के सूर्योदय से लेकर शाम के सूर्यास्त के सारे नज़ारे आप देख सकते है और रात को तारो के नीचे सोना किसी सपने से कम नहीं होगा। यहाँ का खाना तो इतना लाजवाब है कि जो एक बार खाये वो इसका स्वाद कभी न भूले।
View this post on Instagram
यदि आप यहाँ जाना चाहते है, तो यह गेट नंबर 46 दापुर त्र्यंबक रोड, नासिक, महाराष्ट्र में स्थित है, यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट नासिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है वहाँ से आप यहाँ तक के लिए टैक्सी बुक कर सकते है।
यहाँ का शुल्क लगभग 10000 रूपए है। यहाँ आप मानसून के बाद जाये ताकि यहाँ की हरियाली और नदी के मनोरम दृश्य का आनंद ले पाए।
View this post on Instagram
आप चाहे तो फार्म में पालतू जानवरो के साथ खेल भी सकते है। इसके अलावा फ्रेंडस के साथ खेलने के लिए यहाँ पर अन्य गेम्स भी है।
सैम्स कंट्री रेंच, नासिक के पास आप अन्य पर्यटन स्थल पर भी घूमने जा सकते है जैसे – सोमेश्वर वाटरफॉल, हरिहर फोर्ट, कॉइन म्यूजियम आदि।