हैरतअंगेज नज़ारों से भरपूर है लद्दाख की यह घाटी, हर किसी को एक बार जरूर घूमनी चाहिए

भारत में वैसे तो घूमने फिरने वाले जगहों की कोई कमी नहीं है लेकिन एक ऐसी जगह जरूर है जहाँ जाने का सपना लगभग हर ट्रैवलर को होता है, यह जगह कोई और नहीं लद्दाक ही है।

हर साल देश और दुनिया से बड़ी तादाद में सैलानी लद्दाख घूमने के लिए जाते है और खासकर यहाँ का बाइक टूर करते है, लद्दाख की प्राकृतिक खूबसूरती और मौसम सैलानियों को अपनी तरफ खिंच ले आता है।

image: six_paths_sage_

लद्दाख की सुंदर घाटियां, झरने, तालाब, वादियां और पर्यटन स्थल पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। यहां ऐसी ही एक घाटी है पूगा घाटी जिसकी सुंदरता सैलानियों के मन को मोह लेती है, अगर आपने अभी तक यह घाटी नहीं देखी तो एक बार यहां का टूर जरूर बनाइये।

लद्दाख के चंगथांग में स्थित पूगा घाटी एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेहद खूबसूरत जगह है। ये भारत की उन जगहों में से है जिन्हें जियोथर्मल एनर्जी के नजरिए से महत्वपूर्ण बताया जाता है, इसके साथ ही पूगा घाटी में बोरेक्स और सल्फर से निर्मित गर्म पानी के कुंड पाए जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ojas Desai (@ojas.desai_photos)

पूगा घाटी की एक और चीज है जो इसको बेहद खास बना देती है, वो है यहाँ मिलने वाले नमक की मात्रा। दूर से देखने पर आपको ये बर्फ भी लग सकती है लेकिन असल में ऐसा नहीं है। यहां आपको कई सारे मिट्टी के ताल देखने को मिलेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by || T I N A || (@dream_eleutheromania)

जन्नत जैसी यह घाटी करीब 30 किलोमीटर में फैली हुई है, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती सैलानियों के मन को मोह लेती है। यहां दूर-दूर तक फैले हुए हरे-भरे घास के मैदान पर्यटकों को लुभाते हैं, अगर आपने यह घाटी अभी तक नहीं देखी तो आप यहां का टूर बना सकते हैं।