शाही अंदाज में अनलिमिटेड खाना, पुणे जाए तो इस रेस्टॉरेंट की महाराजा थाली खाना न भूले

Harsh
By Harsh
image credit: India Eat Mania

पुणे में एक शानदार रेस्टॉरेंट है, यदि आप पुणे गए और यहाँ नहीं गए तो समझ लीजिये कि आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है, खाना इतना टेस्टी और जो रेस्टॉरेंट का व्यू है इतना सुन्दर है, कि पुणे आने वाला हर पर्यटक यहाँ जाना पसंद करता है।

महाराजा भोग प्रीमियम थाली रेस्टॉरेंट महाराष्ट्र पुणे में बने पविलियन मॉल के दूसरे फ्लोर पर स्थित है, जो अपनी महाराजा थाली के लिए काफी प्रसिद्ध है और यहाँ का भोजन तो बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

Photo

स्टाइलिश डेकोरेशन के बीच आप स्वादिष्ट भोजन करने का अनुभव ले सकते है वो भी अनलिमिटेड, सुन कर ही मुँह में पानी आ गया होगा। यहाँ आपको वेजिटेरिअन थाली, राजस्थानी थाली और गुजराती थाली की वैरायटी मिल जाएगी

Photo of Thali

अगर बात इस थाली की कीमत की बात करे तो महाराजा थाली यहाँ पर 699 रूपए की मिलती है, लेकिन उसमे आपको अनलिमिटेड खाना और इतनी वैरायटी मिलेगी कि आप खाते-खाते थक जायेंगे लेकिन थाली ख़त्म नहीं कर पाएंगे।

वैसे तो महाराजा भोग प्रीमियम थाली रेस्टॉरेंट सभी दिन खुला रहता है , लेकिन खुलने का समय दोपहर 12 बजे से 3:30 बजे तक और शाम को 7:11 बजे से रात को 11 बजे तक खुला रहता है, लेकिन शनिवार और रविवार को दिन में 12 बजे से 4 बजे तक शाम को 7:11 बजे से रात को 11 बजे तक खुला रहता है।

यदि आप इस रेस्टॉरेंट में जाना चाहते है तो एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से मेट्रो द्वारा या टैक्सी बुक करके यहाँ तक आसानी से पहुंच सकते है।

पुणे में घूमने लायक बहुत सारे पर्यटन स्थल है जहाँ साल भर पर्यटकों का आना लगा रहता है जैसे शिवनेरी किला, पश्चिमी घाट पुणे, आगा खान पैलेस, पार्वती हिल आदि। अब यदि इन पर्यटन स्थल पर आओ तो महाराजा भोग प्रीमियम थाली रेस्टॉरेंट जाना मत भूलना तभी तो अपनी ट्रिप को स्वादिष्ठ भोजन के साथ यादगार बना पाओगे।

Share This Article
Leave a Comment