इस सुहाने मौसम में इस जन्नत की सैर भी नहीं की तो फिर क्या ही किया… क्या आप गए है यहाँ?

देश से मानसून विदा होने को है और हर घुम्मकड़ को पता है की अगर बात अगर मौसम की हो तो ट्रेवल करने के लिए इससे खूबसूरत मौसम और कोई हो नहीं सकता। और अगर इस मौसम की बात करें तो आज हम आपको मानसून में किसी जन्नत से कम नहीं लगने वाली एक जगह के बारे में बताने वाले हैं।

इस जगह जाने के बाद आपको जो नज़ारे देखने को मिलेंगे वो आपको धरती पर स्वर्ग जैसा फील देंगे। घने काले और सफ़ेद बादल, चारों और घनी हरियाली वाले Western Ghats की सुन्दर पहाड़ियाँ, बीच में एक अद्भुत व प्यारा सा बेहद शानदार वॉटरफॉल, नीचे बहती एक शांत और खूबसूरत नदी और साथ में एक विशाल हाथी के सिर जैसे आकार की अनोखी पहाड़ी….. ऐसे मनमोहक नज़ारे जहाँ से किसी का भी वापस जाने का मन ना करे।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन महाबलेश्वर में स्थित एलीफैंट हेड पॉइंट की जहाँ अगर आप मानसून या मानसून के कुछ समय बाद जाते हैं तो आपको जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में से कुछ पल बिताने का मौका जरूर मिलेगा। तो चलिए बताते हैं आपको इस शानदार जगह के बारे में….

अगर आप मुंबई से महाबलेश्वर जाना चाहते हैं तो करीब 250 किलोमीटर दूर महाबलेश्वर आप टैक्सी या बस के द्वारा आसानी से पहुँच सकते हैं क्योंकि महाराष्ट्र में महाबलेश्वर एक बेहद फेमस हिल स्टेशन है। और अगर आप पुणे से अपनी यात्रा शुरू करते हैं तो पुणे से भी बस या टैक्सी लेकर आप करीब 120 किलोमीटर दूर महाबलेश्वर आसानी से पहुँच सकते हैं। 

महाबलेश्वर पहुंचने के बाद आपको बस स्टैंड पर ही काफी सारे लोकल टैक्सी के ऑप्शन्स मिल जायेंगे जो आपको महाबलेश्वर के सभी पर्यटन स्थलों को एक ही दिन में आसानी से विजिट करवा देंगे क्योंकि सभी पर्यटन स्थल कम ही दूरी पर हैं।

तो अगर आपके पास समय की कमी है तो भी चिंता की कोई बात नहीं, महाबलेश्वर घूमने के लिए आपको वहां रात में स्टे करने की भी जरुरत नहीं है और आप एक ही दिन में महाबलेश्वर अच्छे से घूम सकते हैं। लेकिन हाँ अगर आप इस खूबसूरत जगह कुछ दिन गुजरना चाहते हैं तो इससे बेहतर भी कुछ नहीं।

तो जिस जगह की हम बात कर रहे हैं वो हमारी पहली डेस्टिनेशन थी और वहां पहुंचते ही ड्राइवर ने हमसे कहा की आप बहुत लकी हैं की मौसम एकदम साफ़ है। यहाँ एक बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल है जो की सिर्फ बारिश के मौसम में ही बहता है जैसा की हमने हमारे टैक्सी ड्राइवर ने बताया।

फिर हम टैक्सी से उतरे और कुछ दूर चलकर वॉटरफॉल की तरफ गए। वहां पहुंचकर जैसे ही हमने इस अद्भुत लोकेशन पर बहते इस शानदार वॉटरफॉल को देखा तो बस मन से सिर्फ एक ही आवाज़ आ रही थी…. ओह माय गॉड…! क्या ये रियल है? 

सच में, ऊपर दी हुई फोटो वहां के अद्भुत नज़ारे को बिलकुल भी जस्टिफाई नहीं कर सकती क्योंकि वहां का नज़ारा इससे कहीं ज्यादा खूबसूरत था और वो सच में हमेशा के लिए हमारे दिल में बस गया। टैक्सी ड्राइवर ने सच ही कहाँ था की हम बेहद लकी थे उस दिन क्योंकि ये खूबसूरत वॉटरफॉल सिर्फ बारिश के दिनों में ही बहता है और बारिश के दिनों में अगर आपको इस जन्नत के नज़ारे को देखने के लिए मौसम एकदम साफ़ मिल जाए तो आप सच में खुद को लकी बोल सकते हैं। अगर मौसम साफ़ नहीं हुआ तो भी बादलों की लुकाछिपी के साथ आपको ये नज़ारा तो देखने को मिल ही जायेगा।

फिर वहां से थोड़ा आगे जाने के बाद हमें एलीफैंट हेड पॉइंट नज़र आया जिसके नाम पर इस पॉइंट का नाम पड़ा है। इसे देखकर भी हम सच में अचंभित थे क्योंकि प्रकृति की यह रचना सच में बेहद शानदार थी। पहाड़ी के चारों ओर घनी हरियाली थी और पहाड़ी का आकार सच में हाथी के सिर जैसा ही था। 

तो बस हम आपसे यही कहना चाहेंगे की अगर आप ढूंढ रहे है इस मौसम में घूमने के लिए एक शानदार लोकेशन तो बस इस खूबसूरत जगह पर बिना सोचे चले जाइये। हम आपको विश्वास दिलाते हैं की ये ट्रिप आपकी सबसे खूबसूरत यात्राओं में से एक होगी।