अंग्रेजों द्वारा हिल स्टेशन में बनाये हुए, इन 5 खूबसूरत माल रोड में घूमें, जो घुमक्कड़ों को जरूर देखने चाहिए

भारत में ऐसे बहुत सी प्राकृतिक खूबसूरत जगहें हैं जहां पर्यटक घुमने जातें है। लेकिन क्या आपको मालूम है, कि घूमने बाले पहाड़ी क्षेत्रों में एक ना एक माल रोड जरूर होता है और वहाँ आए हुए पर्यटक इस माल रोड पर खरीदारी जरूर करते हैं। पहाड़ों में बने ऐसे माल रोड पर आपको पर्यटकों की भीड़ भी काफी संख्या में, देखने को जरूर देखने को मिल जाएगी।

कभी आपने इस बात का ध्यान दिया है कि, अखिर ऐसे माल रोड हर पहाड़ी क्षेत्रों (हिल स्टेशन) में ही क्यूँ होतें हैं। लेकिन इसके पीछे भी एक लाजिक छुपा है। वह लाजिक क्या है?? आज हम इसी लाजिक के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए, आपको आपके इन्हीं सवालों का जवाब इस आर्टिकल में देतें हैं।

मॉल रोड बनाने के पीछे की रोचक जानकारी

जिस समय भारत पर अंग्रेजों की हुकुमत हुआ करती थी। उसी 18वीं सदी के दौरान अंग्रेजों द्वारा भारत के हर हिल स्टेशनों में अपनी सुविधा अनुसार घूमने फिरने के लिए यह मॉल रोड बनाये थे। गर्मियों के दिनों में नवविवाहित अंग्रेज कपल इन्हीं मॉल रोड में बने कमरों में कुछ दिनों के लिए ठहरते थे।

अंग्रेज भारत के जिस भी हिल स्टेशन में गए वहां उन्होंने अपनी गर्मियों की छुट्टियों की बिताने के लिए कई खूबसूरत मॉल रोड बना डाले थे, जो आज भी आपको भारत के हिल स्टेशनों में देखने को मिल जाएंगे।

जहां आज के समय में आपको कई रेस्त्रां, दुकानें, होटल देखने को मिल जाएंगी।इसलिये आज भी भारत में पर्यटक हिल स्टेशनों पर घूमने के लिए आतें हैं तो वह “मॉल रोड” घूमना नहीं भूलते हैं।

भारत के हिल स्टेशन के 5 प्रसिद्ध मॉल रोड

1) द माल रोड, मसूरी, उत्तराखंड

मसूरी माल रोड की खूबसूरती यहां आने वाले पर्यटकों को अंग्रेजों के समय का आभास जरूर करा देती है। मसूरी का मॉल रोड यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित जरूर करता है। दून घाटी में घूमने के साथ-साथ मॉल रोड घूमना एक बेहद अद्भुत नजारों में से एक है।

2) मॉल रोड शिमला, हिमाचल प्रदेश 

भारत में प्रसिद्ध शिमला माल रोड शहर का एक खूबसूरत मुख्य हैंगआउट और शॉपिंग क्षेत्र है। शिमला माल रोड के आसपास कई खूबसूरत पुरानी ब्रिटिश इमारतें मौजूद है।

जिसे देखना हर पर्यटक की दिली इच्छा होती है। शिमला मॉल रोड में कतार से बनीं दुकाने इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देतीं हैं।

3) माल रोड, मनाली, हिमाचल प्रदेश

अगर कोई भी पर्यटक हिमाचल के सोंदर्य के दर्शन करने के लिए हिमाचल के हिल स्टेशन पहुँचता है, तो वह पर्यटक मनाली में स्थित मॉल रोड की सैर करना नहीं भूलता है। अंग्रेजों द्वारा बनाया गया यह मॉल रोड पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है।

ऊँची ऊँची पहाडियों के बीचों-बीच बना मनाली का मॉल रोड यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। मनाली के मॉल रोड में आपको शोरूम और ऊन से बने हिमाचली वस्त्र खरीदने को मिल जाएंगे।

4) माल रोड, देहरादून, उत्तराखंड 

देहरादून के मॉल रोड की खूबसूरती देखते ही बनती है। इस मॉल रोड में कतार से बनीं तरह तरह की खूबसूरत दुकानें हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी हैं। इस मॉल रोड में आप उत्तराखण्ड के पकवानों का आनंद भी उठा सकते हैं।

अंग्रेजों द्वारा बनाया गया यह खूबसूरत मॉल रोड आज के समय में देहरादून के पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। यह मॉल रोड घूमने और खरीदारी करने के लिए उचित जगहों में से एक है जहां आप यहां के कल्चर से जुड़ी हुई वस्तुएँ खरीद सकते हैं।

5) चौरास्ता या मॉल, दार्जिलिंग

दार्जिलिंग मुख्यतः चाय के बगानों के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। कहा जाता है कि जब अंग्रेज़ दार्जिलिंग आए थे तब उन्होंने ही यहाँ चाय के बगानों की खेती करवाई थी और इसके साथ साथ उन्होंने अपने सैनिकों के ठहरने और उनके सैर सपाटे के लिए चौरास्ता मॉल रोड बनवाया था। जो आज के वर्तमान समय में एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस बन चुका है।

इस मॉल रोड में आपको पुराने समय की बनीं कुछ दुकानें भी देखने को मिल जाएंगी। चौरास्ता या मॉल रोड पर आज के समय में आपको कई सारे पर्यटक घूमते हुए दिख जाएंगे।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ।