केरल की वो 5 जगहें जहाँ मानसून में जाना आप बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते!

Sweta Patel

Kerala Trip in Monsoon: दक्षिण भारत में स्थित राज्य केरल एक ऐसी जगह है, जो कभी भी अपनी खूबसूरती से लोगों को निराश नहीं करती। इस राज्य में प्रकृति की अलग ही छटा देखने को मिलती है।

तभी तो हर साल यहाँ न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी पर्यटक भी काफी संख्या में घूमने के लिए आते है, इतना ही नहीं यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती के चलते इसे “Gods Own Country” भी कहते है।

ये भी पढ़े: Monsoon Tourist Places: मानसून में इन जगहों पर उठाएं प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

और खासतौर से मानसून के दौरान केरल की खूबसूरती अपने चरम पर होती है, ऐस में अगर आप मानसून में केरल जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके वहाँ के 5 जगहों को बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। तो चलिए नजर डालते है अब इस लिस्ट पर जिन्हें देखने के बाद आप हमें धन्यवाद जरूर कहेंगे।

अथिरापल्ली (Athirapally)

मानसून में केरल गए और वहाँ के सबसे खूबसूरत वाटरफॉल्स को नहीं देखा तो क्या ही देखा। केरल के शानदार वाटरफॉल्स की खूबसूरती निहारने के लिए बारिश से अच्छा कोई और मौसम नहीं हो सकता। मानसून में इन वाटरफॉल्स की रौनक दोगुनी हो जाती है।

कोच्चि से तकरीबन 80 किमी दूर वझाचल (Vazhachal) और अथिरापल्ली (Athirapally) में एक से बढ़कर एक वॉटरफॉल है जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

वर्कला (Varkala)

वर्कला केरल के दक्षिणी भाग में मौजूद एक खूबसूरत शहर है जो अरब सागर से सटे अद्वितीय 15 मीटर ऊंचे ‘उत्तरी चट्टान’ के लिए जाना जाता है। केरल में सबसे अच्छे क्लिफ समुद्र तटों में से एक, वर्कला के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

इस जगह पर किले, तीर्थ स्थल, झरने और बहुत कुछ है। यह प्राकृतिक झरने के लिए फेमस है, जिसके बारे में माना जाता है कि इसमें औषधीय गुण होते हैं और यह पापों को भी धो सकता है। इस जगह पर आप एक सो दो घंटे आसानी से बिता सकते हैं।

कुमरकम (Kumarakom)

केरल में ऐसी कई शानदार झीलें हैं, जिनकी खूबसूरती बारिश के मौसम में और निखर जाती है। साफ नीला आसमान और ये खूबसूरत झीलें, एक ऐसा नजारा पेश करती हैं, जो आपने ज़िंदगी में शायद ही कभी देखा हो।

इसके लिए आप कुमरकम की यात्रा कर सकते है जो छोटे-छोटे द्वीपों का समूह है और कुट्टनाड इलाके का एक भाग है। मंत्रमुग्ध करने वाला बैकवाटर स्थल कुमरकम अपने पर्यटकों को अनेक अन्य आकर्षण भी प्रदान करता है।

मुन्नार (Munnar)

मुन्नार केरल के इडुक्की में बसा एक आश्चर्यजनक हिल स्टेशन है। यह अपने विशाल चाय बागानों, धुंध भरे पहाड़ों और सुरम्य परिदृश्यों के लिए जाना जाता है।

मानसून के दौरान, मुन्नार में भारी वर्षा होती है, जिससे हरी-भरी हरियाली और झरने और भी अधिक खूबसूरत लगने लगते हैं।

ये भी पढ़ें: मानसून में इन 5 जगहों को करें एक्सप्लोर, खूबसूरती ऐसी की देखकर लौटने का नहीं करेगा मन!

अलाप्पुझा (Alleppey)

मानसून के मौसम के दौरान अलेप्पी या अलाप्पुझा बैकवाटर्स की यात्रा एक दिव्य अनुभव है। बारिश शहर को और भी खूबसूरत बना देती है। सबसे आकर्षक बैकवाटर गंतव्यों में से एक, अल्लेप्पी में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक सुंदरता है।

इसकी आड़ी-तिरछी नहरों और अन्य जलमार्गों के कारण इसे पूर्व का वेनिस कहा जाता है। यदि आपको बारिश पसंद है और आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो अलेप्पी आपके लिए उपयुक्त स्थान है। बरसात के मौसम में इस शहर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

ये भी पढ़ें: Cherrapunji of South: यह है दक्षिण भारत का “चेरापूंजी”, मानसून आते ही बन जाता है स्वर्ग

Share This Article
Leave a Comment