गुजरात का छिपा हुआ रत्न है काड़िया ध्रो! खूबसूरती देख हो जायेंगे कायल

image: zeezest.com

टीवी कमर्शियल में हमने न जाने कितनी ही बार गुजरात टूरिज्म के विज्ञापनों को देखा है। कभी “कुछ दिन तो गुजारो गुजरात” में से लेकर “कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा” तक।

ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम गुजरात के कच्छ इलाके की एक ऐसी ही खूबसूरत मगर छिपे हुए खजाने की बात करने वाले है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए, यहाँ की तस्वीरें आपको बिलकुल हैरत में डाल देगी –


गुजरात टूरिज्म हर वर्ष कच्छ के इलाके में रन उत्सव का आयोजन करती है ऐसे में इसके आसपास के इलाके भी अब टूरिस्ट के नज़रों में आ रहे है, ऐसा ही एक जगह है कच्छ के नखतराना का काड़िया ध्रो (Kadiyo Dhro).

काड़िया ध्रो को देखने के लिए पिछले दो सालों से लोग आ रहे हैं,  और बारिश के मौसम में यह जगह तो प्रकृति का एक अटूट खजाना सा बन जाता है।

चट्टानी पहाड़ियों  के बीच  की प्राकृतिक नक्काशी लोगों को एरिजोना के  ग्रैंड कैन्यन  जैसा महसूस कराती है । इसे न्यूयॉक टाइम्स द्वारा  ” 2021 में घूमने के लिए 52 सर्वश्रेष्ठ स्थानों “  में इस स्थान को चुना गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MANTHAN🍁 (@__manthan.__)

हवा और पानी के बहाव के कटाव (थपेड़ों) से करोड़ों साल बाद प्राकृतिक संरचना से पत्थरों पर (खड़क) शिल्पकारी का निर्माण हुआ है। जो देखने में अत्यंत सुंदर है। इसे देखने के बाद आपको लगेगा अपने अमेरिका के ग्रांड कैनियन नेशनल पार्क की यात्रा की है।

काड़ियां ध्रो मैं विविध प्रकार की रंग बिरंगी चट्टाने और चट्टानों पर विविध रंग बिरंगी पत्थर, छोटे बड़े बेहते झरने, छोटे-छोटे तालाब चारों ओर हरियाली इस क्षेत्र को चार चांद लगाती है। इस स्थान को ग्रेट केनियन ऑफ कच्छ के नाम से भी जाना जाता है।

काड़िया ध्रो तक पहुँचने के लिए आपको भुज पहुँचना होगा, भुज सिटि रोड, रेल्वे और हवाई जहाज से पहुँच सकते है। यह जिला मुख्यालय भुज से लगभग 35 किमी दूर है।

कड़िया ध्रो तक पहुंचने का रास्ता कच्चा पक्का है जहाँ तक आप टू व्हील से आप पहुंच सकते है। अगर आप फोर व्हील से काड़िया ध्रो जा रहे है तो आपको  तकरीबन 2 किलोमीटर दूर पार्क करनी पड़ेगी और वह से 2 किलोमीटर तक पैदल (ट्रैकिंग) करना पड़ेगा।

Share This Article
Leave a Comment