100 फ़ीट ऊपर हवा में रोमांचक अनुभव! यह है दक्षिण भारत का पहला ग्लास ब्रिज

चीन, दुबई और अलग अलग देशों के गिलास ब्रिज की तस्वीरें तो हमने खूब देखी है, सैकड़ों फुट की ऊंचाई पर हवा में लटकते रोमांच से भर देने वाला अनुभव! लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि कुछ इसी तरह का अनुभव आप भारत में भी ले सकते है।

भारत के अलग अलग हिस्सों में गिलास ब्रिज मौजूद है, सिक्किम और बिहार से लेकर दक्षिण भारत कई राज्यों में आप इस रोमांचक अनुभव को प्राप्त कर सकते है। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम दक्षिण भारत के पहले गिलास ब्रिज से जुड़ी जानकारी को साझा करेंगे –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yogesh Kalpana Jangali (@j__yogesh)

यूं तो दक्षिण भारत की खूबसूरती किसी से छिपी हुई नहीं है। भगवान् का घर कहे जाने वाले  केरल की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। और जब बात यहां के वायनाड शहर की हो तो क्या कहने। इसी शहर में दक्षिण भारत का पहला ग्लास ब्रिज बनाया गया है, जो पर्यटकों को केरल की खूबसूरती को करीब से देखने का एक मौका देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 900kandi (@900kandi.traveler)

प्रकृति की गोद में बने वायनाड के गिलास ब्रिज का दीदार करने लोग दूर दूर से आते है, इस ग्लास ब्रिज की ऊंचाई 100 फीट है। यह ब्रिज कांच का बनाया गया है और चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है, जो पर्यटकों को एक शानदार अनुभव देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yashaswi Shetty (@yashaswii_shetty)

इस गिलास ब्रिज पर कोई लाइट की सुविधा उपलब्ध नहीं है ऐसे में आप सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक ही विजिट कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by parava🧚 (@kyat._berryy)

900 कंडी ग्लास ब्रिज पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कोझिकोड है, जो वायनाड से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं, यहां पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कोझिकोड है, जो वायनाड से करीब 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।