विदेशी पर्यटकों को खूब भा रहा है जयपुर का यह नाईट मार्केट, रात में भी शॉपिंग और फूडिंग के साथ फुल मस्ती

Sweta Patel

Jaipur Night Market: सैर-सपाटे के शौकीन लोगों को गुलाबी नगरी हमेशा ही आकर्षित करती है, इस शहर की खूबसूरती ही ऐसी है कि हर किसी का दिल जीत लेता है।

यही वजह है कि हर साल यहाँ लाखों की संख्या में टूरिस्ट पहुंचते है, फिलहाल जयपुर में बारिश के मौसम के बीच देश विदेश के पर्यटकों का आना जाना काफी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें: काठमांडू-पोखरा के अलावे भी बहुत कुछ है नेपाल में! आज ही प्लान कीजिए इन खूबसूरत जगहों की यात्रा

इतना ही नहीं जयपुर के कुछ चुनिंदा जगहें बारिश और इस मानसून के सीजन में और भी अधिक खूबसूरत लगने लगती है, इन्हीं जगहों में से एक है जयपुर का जलमहल।

जलमहल की पाल पर घूमते हुए कुछ समय के लिए आपको लगेगा कि आप झीलों की नगरी उदयपुर आ गए हैं, शाम ढलते ही ऐसा लगता है मानों आप उदयपुर आ गए हो।

विदेशी मेहमान यहाँ जलमहल की सौंदर्यता देखने दुनिया भर से आते हैं और शनिवार रविवार को जयपुर के लोगों की भीड़ जलमहल पर उमड़ी रहती है।

मानसून में लोग जलमहल पहुंच रहे है, यहाँ का नाईट मार्केट सभी को अपने तरफ आकर्षित कर रही है और खाने-पीने की मिनी चौपाटी लोगों को खूब लुभा रही है।

ये भी पढ़ें: मानसून में इन 5 जगहों को करें एक्सप्लोर, खूबसूरती ऐसी की देखकर लौटने का नहीं करेगा मन!

जलमहल पर चल रहे नाइट मार्केट में हैंडीक्राफ्ट, लाइफ स्टाइल और फैशन की दुकानें यहां आनेवाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। इस मार्केट में आपको हैंडीक्राफ्ट, जयपुरी रजाई, सांगानेरी बेडशीट, ट्रेडिशनल ज्वेलरी, पीतल, मिट्टी और तांबे के बर्तन, ब्लू पॉटरी, जयपुरी जूतियां और बंधेज की साड़ियां, कंगन, झुमके, जूतियां जैसी फैशनेबल सामानों के स्टॉल मिल जायेंगे।

लोग यहां परिवार के साथ पहुंच कर कल्चर नाइट, जादू का खेल, राजस्थानी डांस, कठपुतली डांस, राजस्थानी लोक-गीत, ढोल-नगाड़े के साथ राजस्थानी फोक डांस में कालबेलिया डांस, भवाई डांस, चरी डांस, कच्ची घोड़ी और पंजाबी ढोल का आनंद ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ये है राजस्थान के 5 सबसे फेमस मार्केट, सस्ते दामों पर कर सकते हैं खरीददारी

Share This Article
Leave a Comment