गर्मी में करें कश्मीर की हसीन वादियों की सैर, IRCTC लाया ये खास पैकेज, जानें बुकिंग डिटेल

Sweta Patel

अगर आप गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए धरती के स्वर्ग यानि कश्मीर जाना चाहते है तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आपके लिए एक खास एयर पैकेज लॉन्च कर दिया है।

Dal Lake Facts & Information - Beautiful World Travel Guide

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम ‘Kashmir Heaven on Earth Ex Mumbai’ रखा है. इस पैकेज के जरिए आईआरसीटीसी श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम की खूबसूरत वादियों की सैर करा रहा है।

Kashmir Valley In Grip Of Severe Cold Wave

IRCTC के कश्मीर का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है जो मुंबई से शुरू होगा, पर्यटकों को श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम का भ्रमण कराने के बाद वापस फ्लाइट से मुंबई ले लाया जाएगा।

Sonmarg Sightseeing Tour

यह यात्रा नियमित अंतराल पर कराई जा रही है. इस पैकेज के लिए यात्रा 9, 16, 19, 23 और 30 अप्रैल, 2023 को शुरू होगी. इनमें से आप कोई भी तारीख चुन सकते हैं और उसके हिसाब से बुकिंग कर सकते है।

इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में आपको रात में रुकने के लिए डीलक्स होटल की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में आपको कश्मीर की अलग-अलग जगहों पर नॉन एसी गाड़ी से घूमने का मौका मिलेगा।

More beautiful than Europe': Indians flock to Kashmir's lakes, boats | CNN Travel

टूर पैकेज की खास बातें

  • पैकेज का नाम- Kashmir Heaven on Earth Ex Mumbai (WMA50)
  • प्रस्थान करने की तारीख – 9, 16, 19, 23 और 30 अप्रैल, 2023
  • डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
  • कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट

Gulmarg Tourism (2023) - Jammu & Kashmir > Top Places, Travel Guide

इतना देना होगा किराया

पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 42,000 रुपये है, डबल ऑक्यूपेंसी पर 43,300 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 59,800 रुपये है।

Pahalgam Tourism (2023) - Jammu & Kashmir > Top Places, Travel Guide

बच्चों की बात करें तो 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 39,400 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 34,400 रुपये चार्ज है। इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 26,800 रुपये चार्ज है।

Share This Article
Leave a Comment