मई-जून में लेना हो बर्फ का मजा, तो जाना ना भूलें इन खूबसूरत हिल स्टेशनों पर

Shikha Sahu

जहां गर्मी ने पूरे देश को अपना भयावह रूप दिखाना शुरू कर दिया है, वही इस में कई लोग हिल स्टेशन की तरफ अपना रूख कर रहे हैं। वैसे तो मई-जून के महीने में हर हिल स्टेशन पर ठंड नहीं होती हैं लेकिन भारत में कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां पर साल में कभी भी जाया जा सकता है मतलब कुछ ऐसी जगह जहां पर हमेशा ही ठंड के मौसम का एहसास होता है। इसके साथ ही हिमालय के आसपास ऐसे बहुत से डेस्टीनेशन हैं, जहां का तापमान हमेशा कम रहता है

रोहतांग पास

पीर पंजाल रेंज जो कि रोहतांग पास स्थित है यह कुल्लू को हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति घाटी से जोड़ता है। साल के ज्यादातर समय रोहतांग पास बर्फ से ढका हुआ रहता है। 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन अपने शानदार प्राकृतिक दृश्यों और ग्लेशियरों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा आप यहां पर कई सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे स्कीइंग, स्केटिंग, स्नो स्कूटर इन सबका जमकर मजा ले सकते हैं।

स्पीति

यह एक बहुत ही शानदार समर ब्रेक डेस्टीनेशन स्पॉट है, जो कि यह जगह हिमालयी बेल्ट पर स्थित है जो पर्यटकों की फेवरेट जगहों में शामिल है। जहां यह घाटी सर्दियों के मौसम में घाटी एकदम सफेद दिखाई देती है, वही गर्मियों के मौसम में भी आपको यहां पर जमकर बर्फ मिलेगी।

द्रास

जम्मू-कश्मीर का आखिरी सबसे ठंडा हिल स्टेशन द्रास है, जो कि समुद्र तल से लगभग 10760 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। द्रास गर्मियों में एक सबसे मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां गर्मी के दिनों में लोग बर्फ देखने के लिए जाते हैं। ये एक बहुत ही ठंडी जगह है।

अमरनाथ

कश्मीर की कर्पीन घाटी में स्थित अमरनाथ हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ स्थल है, जो 12756 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ज्यादातर समय अमरनाथ की गुफा बर्फ से ढकी हुई होती है। अमरनाथ यात्रा रोमांच से भरपूर और साहसिक यात्रा में से है लेकिन पूरे साल यहां जमकर ठंड रहती है। साथ ही भक्तो की भीड़ भी होती है। ठंड का मजा लेने के लिए आप अमरनाथ ज़रूर जाए।

Share This Article
Leave a Comment