तमिलनाडू का यह वॉटरफॉल है बेहद ही सुंदर, खूबसूरती देख मन हो जाएगा खुश

कर्नाटक और तमिल नाडू बीच बॉर्डर में बसा हुआ होगेनक्कल वॉटरफॉल एक बहुत ही खूबसूरत जगहों में शामिल हैं यहां आकर आप अपनी छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं। ये वॉटर फॉल फेमस नियाग्रा वॉटरफॉल के समान है जिसमें पानी समान रूप से विशाल चट्टानों पर गिरता है।

साथ ही एडवेंचर करने वाले लोगों के लिए ये एक बेहतरीन जगह है। होगेनक्कल वॉटरफॉल्स यहां घूमने के लिए सबसे सुंदर जगहों में से एक है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KP | Spirit Birds (@krishnapramod_kp)

होगेनक्कल वॉटरफॉल में क्या करें

होगेनक्कल वॉटरफॉल बंगलौर से करीब 127 किमी की दूरी पर है जो कि गर्मी से बचने के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यह झरना पेड़ पौधों से घिरा हुआ है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jigyasa Verma (@jigyasaverma09)

ड्राई मौसम के दौरान, जब नदी शांतिपूर्ण और सुरक्षित होती है, तो कोराकल यानी टोकरी के आकार की नाव में सवारी सबसे फेमस एक्टिविटी में से एक है। यह जगह प्रकृति प्रेमी के लिए भी अच्छी है, झरनों के आसपास आराम से घूमने का आनंद ले सकते हैं और नजारों को एंजॉय कर सकते हैं।

होगेनक्कल वॉटरफॉल में मौजूद आसपास के आकर्षण

होगेनक्कल वॉटरफॉल के आसपास हैंगिंग ब्रिज, चिल्ड्रन पार्क, मगरमच्छ पुनर्वास केंद्र, पेन्नाराम गांव, मेट्टूर बांध जगह मौजूद हैं, जो कि घूमने के लिए खास है। इस जगह की खूबसूरती देखने जैसी होती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Kishan Patel (@doctor__kishan)

कैसे पहुंचे होगेनक्कल वॉटरफॉल

बैंगलोर शहर के पास सबसे करीब में स्थित होगेनक्कल वॉटरफॉल है।यहां से करीबन 162 किमी दूर केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। जो सबसे पास के हवाई अड्डों में से एक है। वहीं सबसे पास का रेलवे स्टेशन धर्मपुरी है और पास का बस स्टेशन होगेनक्कल।