दुर्गम ऊंची पहाड़ियों पर बने इस स्काईवॉक को देखने पर्यटक दूर से यहाँ आते है

Harsh
By Harsh

भारत के पहले स्काईवॉक पर चलने का अनुभव लेना हो तो यहाँ जाना न भूले। दुर्गम ऊंची पहाड़ियों पर बने इस स्काईवॉक को देखने पर्यटक दूर से यहाँ आते है, कांच का बना होने की वजह से नीचे के दृश्य बहुत ही खतरनाक लगते है, यदि अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा एडवेंचर करना चाहते है तो इस ब्रिज पर एक बार तो जाना बनता है।


सिक्किम में एक बहुत ही पुराना मठ है जो यहाँ के आकर्षण का कारण है इसका नाम  संगा चोलिंग मठ जो बौद्ध धर्म में अहम भूमिका निभाता है। इस मठ से एक पुल जुड़ा हुआ है जो यहाँ पर पर्यटकों को आकर्षित करने का दूसरा कारण है। यह मठ बहुत ही पुराना है और इस मठ को देखने लोग काफी दूर से आते है।


लेकिन इस स्काईवॉक के बनने की वजह से यहाँ की खूबसूरती पर चार चांद लग चुके है। आस पास के नजारे तो देखने को मिलते ही है लेकिन जब अपने ही कदमों के नीचे देखोगे तो पता चलेगा कितनी ऊंचाई पर खड़े हो।


यह मठ अपनी पुरानी वास्तुकला, स्तूप, बर्फ की चोटियां, रोमांचक फोटोग्राफी, और भित्तिचित्र के लिए काफी पसंदीदा जगह है। यहाँ एक और छोटी सी शांत जगह है जो दूसरी मंजूलवपर है और यहाँ का शुल्क 20 रूपए प्रति व्यक्ति है। लेकिन आप स्टेच्यू के पास फोटोग्राफी नही कर सकते है।


इस ब्रिज के माध्यम से मठ तक जाने के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होता है और यह 5 वर्ष की आयु से ज्यादा के बच्चो के लिए भी लागू है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (@prritha_daas)


इसकी खूबसूरती को देखने के अलावा यह और भी आकर्षण केंद्र है जैसे सांगे जलप्रपात, सेवारो रॉक गार्डन, रबदेंटसे खंडहर, पेमयांगत्से गोम्पा, खेचियोपालरी झील, रिम्बी झरने आदि।


यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट बंगाल का बागडोरा एयरपोर्ट है जो यहाँ से लगभग 160 किलोमीटर दूर है और यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन सिलीगुड़ी का न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है, जो यहाँ से 130 किलोमीटर दूर है।

Share This Article
Leave a Comment