73 सालों से भारत की इस ट्रेन में लोग फ्री में कर रहे है सफर, नहीं लगता रेल टिकट

Sweta Patel

भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहते हैं, इसके पीछे कारण यह है कि हर रोज लाखों लोग इससे सफर करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक ट्रेन ऐसी भी है जिनमें सफर करने के लिए आपको किराया नहीं देना पड़ता है। तो आइये जानते है इस खास ट्रेन के बारे में –

भारत का एकमात्र फ्री ट्रेन

जिस ट्रेन के बारे में हम बात कर रहे है वह स्पेशल ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है, खास बात यह है कि कोई भी इस ट्रेन में मुफ्त में यात्रा कर सकता है। यह ट्रेन नागल से भाखड़ा बांध के बीच चलती है, इस ट्रेन से कुल 25 गांवों के लोग पिछले करीब 73 साल से फ्री में यात्रा कर रहे हैं।

दरअसल इस ट्रेन का परिचालन लोगों को भागड़ा डैम की जानकारी देने के लिए चलाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को ये बताया जाए कि इस डैम को बनाने में किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसका संचालन भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड करता है. आपको बता दें कि पहाड़ों को तोड़ कर इस रेलवे ट्रैक को बनाया गया था।

73 साल से लोग कर रहे फ्री सफर

आपको बता दें इस ट्रेन को 1949 में चलाया गया था और पिछले 73 साल से लोग इससे फ्री में यात्रा कर रहे हैं. इस ट्रेन के जरिए 25 गांव के 300 लोग रोजाना सफर करते हैं. इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को होता है. ट्रेन नंगल से डैम तक चलती है और दिन में दो बार सफर तय करती है। डीजल इंजन से चलने वाली इस ट्रेन में एक दिन में 50 लीटर डीजल की खपत होती है। 

ट्रेन की टाइमिंग

यह स्पेशल ट्रेन सुबह 7:05 पर नंगल से चलती है और लगभग 8:20 पर ये ट्रेन भाखड़ा से वापस नंगल की ओर आती है. इसके बाद, दोपहर में एक बार फिर 3:05 पर ये नंगल से चलती है और शाम 4:20 पर ये भाखड़ा डैम से वापस नंगल को आती है।

Share This Article
Leave a Comment