लखनऊ के इन रोमांटिक कैफे में सेलिब्रेट करे वैलेंटाइन वीक, लव-बर्ड्स के लिए सबसे अच्छी जगहें
वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है, वैलेंटाइन के इस महीने में लोग अपने पार्टनर के साथ खूब सार वक्त बिताना पसंद कटे है। ऐसे में अगर आप देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी में रहते हैं और अपनी वाइफ या फिर गर्लफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक वक्त बिताना चाहते है तो पोस्ट आपके लिए है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको लखनऊ के कुछ ऐसे कैफे के बारे में बताने जा रहे है जहां आप कपल फ्रेंडली माहौल में आप अपने पार्टनर के साथ प्यारी सी डेट को एन्जॉय कर सकते हैं।
कैप्पुकिनो ब्लास्ट
कॉफी लवर्स इस विंटेज-थीम वाले कैफे को मिस नहीं कर सकते। इस कैफे का शानदार एंट्रेंस पौधों और जगमग रोशनी से इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कि आपको खुद महसूस होगा कि आप एक बहुत अच्छी जगह आएं हैं।
इस कैफ़े के मेनू में गर्म और ठंडे कॉफी, जूस, चाय, शेक और सोडा की कई वैराइटीज है। सैंडविच और पिज्जा से लेकर बर्गर, रोल तक सब कुछ यहां परोसा जाता हैं।
हेज़लनट फैक्ट्री
अगर आपको मीता पसंद तो लखनऊ का THF आपको खूब पसंद आएगा, पेस्ट्री, केक, शेक, कुकीज, मिठाई, डोनट्स, पफ्स, पिज्जा, पास्ता, आइसक्रीम, कॉफी और भी बहुत कुछ आपको यहां पसंद आएगा।
इस कैफ़े में आने के बाद आपको ऐसा लगेगा आप कहीं बाहर आ गए है, खूबसूरत सजाई गई दीवारें आपके मन को जीत लेंगी। जोकि आपके लिए मूड लिफ्टर का काम करेंगी।
द ग्रीन हाउस कैफ़े
अगर आपको नेचर और हरियाली पसंद है तो आप लखनऊ के इस ग्रीन हाउस कैफ़े का रुख कर सकते है। यहाँ आने के बाद आपको बिलकुल अलग ही तरह का माहौल दिखेगा।
चारों तरफ आपको पौधे ही पौधे, और इन्हीं सैकड़ों पौधों के बीच आप अपना टाइम स्पेंड कर सकते है और लजीज चीजों का लुप्त उठा सकते है।
कैफे अनप्लग्ड
कला प्रेमियों के लिए यह कैफ़े एक मस्ट विजिट टाइप की जगह है, यहां ओपन-माइक सेशेन, कराओके नाइट्स, कविता और स्टोरी टेलिंग सेशेन, इस कैफे की सबसे पसंदीदा चीजें है।
आप पहुंचकर आप अपने मूड को अच्छा कर सकते है, खाने पीने के साथ साथ आप यहाँ अच्छा वक्त बिता सकते है। यह कैफ़े गोमती नगर में है।