ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम! सिर्फ क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि पर्यटक भी हैं इसके दीवाने

WE and IHANA

हमारे देश भारत में क्रिकेट से एक धर्म की तरह प्यार किया जाता है। सभी तरह की अनेकताओं में एकता वाला हमारा देश क्रिकेट के लिए भी हमेशा एक रहता है ये हम सभी जानते हैं।

फ़िक्र मत कीजिये हम हमारे इस लेख में क्रिकेट की बात नहीं करने वाले बल्कि एक और खूबसूरत घूमने की जगह के बारे में ही आपको बताने वाले हैं। लेकिन ये जगह क्रिकेट से भी जुडी हुई है। शायद आप में से कुछ लोग समझ गए होंगे की हम किस जगह की बात कर रहे हैं !

दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित मैदानों में से एक और अगर पूरी तरह से फंक्शनल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यह समुद्र तल से सबसे अधिक ऊंचाई पर बना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है।

जी हाँ हम बात करे रहे हैं समुद्रतल से करीब 4780 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की जो की दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम की लिस्ट में टॉप के स्थानों पर हमेशा बना रहता है।

जैसे ही हमने स्टेडियम में प्रवेश किया, हमें एहसास हो गया था की क्यों ये स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है। स्टेडियम के बैकग्राउंड में धौलाधार पर्वतमालाओं का सुन्दर दृश्य हमारी इस यात्रा के अनुभव को एक अलग ही एहसास दे रहा था।

ऊँचे ऊँचे सफ़ेद व विशाल पर्वतों के आगे हरे भरे पहाड़, उनके आगे मौजूद ये हरा-भरा विशाल स्टेडियम और पहाड़ों से आती हुई एकदम ताज़ी और ठंडी हवायें यहाँ खेलने वालों के साथ साथ देखने वालों के अनुभव को भी अद्भुत बना देती हैं।

क्रिकेट लवर्स को तो ये स्टेडियम बेहद पसंद आता ही है लेकिन अगर आप सिर्फ घूमने के इरादे से भी धर्मशाला जैसी खूबसूरत जगह जाते हैं तो ये स्टेडियम वहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। जी हाँ यहाँ आप आम दिनों में बिना किसी मैच के टिकट के एक पर्यटक के तौर पर साधारण विजिटिंग टिकट लेकर इस स्टेडियम को देखने जा सकते हैं।

स्टेडियम को विजिट करने के लिए आप 30 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से टिकट ले सकते हैं। कई बार आपको कुछ लोकल टीमों के मैच भी यहाँ देखने को मिल जाते हैं जिससे आपकी यात्रा और भी अच्छी बन जाती है। जब हम वहां गए थे तो हमें भी गर्ल्स की 2 टीमों के बीच हो रहे मैच को देखने का मौका मिला।

अगर यहाँ पहुँचने की बात करें तो आप दिल्ली या किसी भी बड़े शहर से धर्मशाला तक हवाई मार्ग या सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुँच सकते है। दिल्ली से धर्मशाला की दुरी करीब 470 किलोमीटर की है।

अगर आप हवाई मार्ग से आना चाहते हैं तो धर्मशाला शहर से सिर्फ 13 किलोमीटर दूर गग्गल हवाई अड्डे पर पहुँच सकते हैं। साथ ही अगर आप रेल मार्ग से आना चाहते हैं तो निकटतम रेलवे स्टेशन पठानकोट है जहाँ से धर्मशाला की दुरी सिर्फ 85 किलोमीटर की है।

फिर धर्मशाला में पहुंचकर आप आसानी से धर्मशाला बस स्टैंड से करीब 4 किलोमीटर दूर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम किसी भी ऑटो या टैक्सी आदि से पहुँच सकते हैं।

इसके अलावा भी धर्मशाला में आस पास घूमने की काफी जगहें मौजूद हैं जिन्हे आप अपनी यात्रा में शामिल कर सकते हैं। यहाँ से सिर्फ 5 किलोमीटर ऊपर की तरफ मैक्लॉडगंज भी स्थित है जो की एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है। 

अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA

Share This Article
Leave a Comment