ट्रेन से सफर करना किसे पसंद नहीं है, वैसे तो एक शहर से दूसरे शहर में आवागमन के लिए कई माध्यम मौजूद होते है लेकिन रेल यात्रा का मजा ही कुछ और है। बस इसी मज़ा को दोगुना करने के लिए भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है जिसे लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं।
सिर्फ बाहर से देखने पर ही इस ट्रेन की हर कोई तारीफ कर रहा है। आइए इस लेख में जानते हैं कि क्या खास है इस ट्रेन में और इसके अलावा टिकट और कुछ खास बातें जानते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ख़ुशी के मौके दक्षिण भारतीय नृत्य भी देखने को मिला और साथ में ढोल-नगाड़े भी।
Opportunities for entrepreneurs to explore theme-based tourism:
First ‘Bharat Gaurav’ departs from Coimbatore to Shirdi. pic.twitter.com/YeRwRoPV8T— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 14, 2022
भारत में पहली प्राइवेट ट्रेन की शुरुआत
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने भारत गौरव स्कीम (Bharat Gaurav Scheme) के तहत प्राइवेट ट्रेन की चलाने की शुरुआत कर डाली है। भारत गौरव योजना के तहत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई जिसे लगभग 2 साल के लिए लीज पर लिया गया है।
मंगलवार 14 जून को ये भारत गौरव ट्रेन कोयंबटूर उत्तर (Coimbatore North) से शाम को साईंनगर शिरडी (Sai Nagar Shridi ) के लिए चली और गुरुवार 16 जून को सुबह साईनगर शिरडी पहुंची। यह पहली भारत गौरव ट्रेन केंद्र सरकार के डोमेस्टिक टूरिज्म के प्रमोशन के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘देखो अपना देश’ के तहत की गई पहल है।
कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन?
कोयंबटूर से चलने के बाद यह ट्रेन तिरुपुर, इरोड, सेलम जोलारपेट, बेंगलुरु येलहंका, धर्मावरा, मंत्रालयम रोड और वाडी से होते हुई शिरडी तक का सफ़र तय करेगी। इस ट्रेन में आपको पारंपरिक शाकाहारी भोजन भी सर्व किया जाएगा। इस ट्रेन में लगभग 20 कोच होंगे।
कितना है टिकट का दम ?
अब तक तो आपको मालूम चल ही गया होगा कि यह ट्रेन कोयंबटूर से रवाना होगी। यह ट्रेन कोयंबटूर से लगभग 6 बजे शाम को रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 25 मिनट के आसपास शिरडी के साईं नगर पहुंचेगी। खबर के मुताबिक स्लीपर क्लास का टिकट लगभग-1,280, 3 एसी-2,360, 2 एसी-4,820 और 1 एसी-लगभग 8,190 रुपये का होगा।
क्या मिलेगा प्राइवेट ट्रेन के यात्रियों को
भारत गौरव स्कीम की तहत चलाई गई इस ट्रेन में रेलवे पुलिस बल (RPF) के साथ प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ किसी भी आपात स्थिति निपटने के लिए बोर्ड पर एक डॉक्टर भी होगा। इस ट्रेन के सभी कोच में लगातार बातचीत के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है, इसमें भक्ति गीतों के साथ ही मंत्र चलते रहेंगे।