अगस्त की लंबी छुट्टी में करें इन खूबसूरत वादियों की सैर, जीवनभर याद रहेगा सफर
अगस्त के महीने में राखी है और इस दौरान काफी सारी छुट्टियां मिल रही हैं, इन छुट्टियों में आप बच्चों के साथ घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं अगस्त में छुट्टियां मनाने की कुछ जगहों के बारे में, जहां का सफर प्लान करके आप छुट्टियों का पूरा मजा उठा सकते हैं।
कर्नाटक का कुर्ग
कुर्ग का नाम कर्नाटक के पसंदीदा हिल स्टेशनों की फेहरिस्त में शुमार है, बारिश के मौसम में जहां कुर्ग हरियाली से सराबोर हो जाता है। वहीं एबी फॉल्स, होननामना केर झील, मदिकेरी किला और नामड्रेलिंग मठ की सैर आपके सफर को यादगार बना सकती है।
लाहौल में स्पीति वैली
हिमाचल प्रदेश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से एक लाहौल स्पीति वैली मई से अक्टूबर के बीच कई पयर्टकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है, यहां आप पार्टनर या दोस्तों के साथ याक सफारी और स्कीइंग के साथ-साथ कई खूबसूरत मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं।
मेघालय का चेरापूंजी
अगर आप बारिश से प्यार करते हैं, तो आपको मानसून के दौरान चेरापूंजी की यात्रा जरूर करनी चाहिए। चेरापूंजी मेघालय में स्थित है, यहाँ पूरे साल बारिश होती है। मानसून के दौरान यहाँ आप ट्रेकिंग का आनंद ले सकते है साथ ही मेघालय की शानदार चाय का भी आनंद उठा सकते है।
केरल का मुन्नार
दक्षिण भारत के केरल में स्थित मुन्नार हिल स्टेशन हरे-भरे बगीचों और चाय के बागानों के लिए जाना जाता है. खासकर अगर आप प्राकृतिक प्रेमी हैं, तो मानसून के दौरान मुन्नार की सैर आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकती है।
तमिलनाडु का ऊटी
दक्षिण भारत का मशहूर हिल स्टेशन ऊटी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. मानसून में ऊटी का मनमोहक नजारा देखने के साथ-साथ आप नीलगिरी पर्वत रेलवे, ऊटी झील, मुरुगन मंदिर और बॉटनिकल गार्डन जैसे कई पयर्टक स्थलों की सैर कर सकते हैं।
राजस्थान का माउंट आबू
राजस्थान में अगर आपको खूबसूरत पहाड़ी के नजारे देखने है तो आपको सीधे माउंट आबू का रुख करना चाहिए, खासतौर से मानसून में इस सुंदर हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता दोगुनी हो जाती है क्योंकि आसपास पहाड़ धुंध और हरी-भरी सुंदरता से भर जाता है।
तमिलनाडु का कोडैक्कानल
अगस्त के महीने में तमिलनाडु के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से एक कोडैक्कानल की ट्रिप प्लान करना भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कोडैक्कानल में बादलों से ढकें पहाड़ों नजारा जीवनभर के लिए आपके यादों में कैद हो जायेगा। यहाँ आप कोडैक्कानल झील और ग्रीन वैली व्यू का भी सैर कर सकते है।