आप अगर दिल्ली या आसपास की जगहों पर रहते हैं, तो आपके लिए वीकेंड ट्रिप के लिए ऋषिकेश सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह डेस्टिनेशन उन लोगों के लिए काफी अच्छी है, जो वीकेंड पर बजट ट्रिप चाहते हैं।
घूमने-फिरने के अलावा ऋषिकेश में खाने-पीने के भी काफी ऑप्शन मौजूद हैं। आप अगर वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने जा रहे हैं, तो आप स्ट्रीट, ढाबा फूड के अलावा कुछ और जगहों का खाना भी ट्राई कर सकते हैं।
सिटिंग एलिफेंट (Sitting Elephant)
यहां खाने-पीने कई कई ऑप्शन मौजूद हैं। यह रूफटॉप रेस्टोरेंट गंगा नदी और आसपास की पहाड़ियों के खूबसूरत व्यू के लिए जाना जाता है। यहां की स्पेशल डेकोरेशन और इंटीरियर आपको बेहद पसंद आएगा। रेस्टोरेंट हरिद्वार रोड के पालिका नगर में होटल एलबी गंगा व्यू की छत पर स्थित है।
रमना ऑर्गेनिक कैफे (Ramana’s Organic Cafe)
यह एक अनोखा कैफे है क्योंकि यह एक स्कूल और बच्चों का बोर्डिंग होम भी है। जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि ये ऑर्गेनिक फूड रेसिपीज के लिए मशहूर हैं। आपको यहां कई यूनिक रेसिपीज मिलेंगी। यह कैफे तपोवन, लक्ष्मण झूला में स्थित है।
अयुर्पाकी (Ayurpak)
तपोवन लक्ष्मण झूला में स्थित इस रेस्टोरेंट में आकर आपको घर के खाने की याद नहीं आएगी क्योंकि यहां आपको घर का बना खाना से मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां से आपको बेहतरीन व्यू भी देखने को मिलता है।
60 कैफे (60s Cafe or Beatles Cafe)
इसे बीटल्स कैफे भी कहा जाता है। दोस्तों के लिए यह जगह बहुत ही अच्छी है। 60 का कैफे या बीटल्स कैफे 60 के दशक के फेमस बैंड – द बीटल्स से इंस्पार्ड है। यहां पर आपको इंडियन के अलावा इटैलियन, थाई और कॉन्टिनेंटल फूड मिलेगा।