युवाओं के बीच बैचलर पार्टी करना या बैचलर ट्रिप पर जाना काफी पॉपुलर हो गया है, लड़का हो या लड़की शादी से पहले अकेले या फिर दोस्तों के साथ घूमना ट्रेंड बन चुका है। ऐसे में आप कहीं बाहर जाने का सोच रहे हैं तो हम आपकी उलझन को थोड़ा कम कर देते हैं।
भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां सिंगल लोग खुलकर मस्ती कर सकते हैं और अपने सफर को यादगार बना सकते हैं। सर्दियों में शादी है तो इस मानसून अपने दोस्तों के साथ बैचलर ट्रिप के लिए भारत की इन जगहों का चयन करें। तो आइये जानते है बैचलर ट्रिप या बैचलरेट पार्टी के लिए कुछ परफेक्ट डेस्टिनेशंस के बारे में।
गोवा
भारत की पार्टी कैपिटल कहलाए जाने वाला गोवा की बात ही कुछ और है। ऐसे में गोवा में बैचलरेट पार्टी हो जाए तो वो अपने में ही एक अलग अनुभव साबित हो सकता है। बीच पर मस्ती, लेट नाइट क्लब, क्रूज पार्टी और एडवेंचर स्पॉर्ट्स का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
कौन कहता है कि घूमते हुए पार्टी नहीं हो सकती, डांस नहीं कर सकते हैं। अगर आप बैचलर ट्रिप में म्यूजिक के साथ मौज मस्ती करना चाहते हैं तो गोवा के सनबर्ग की पार्टी में शामिल होना चाहिए। गोवा वैसे पार्टी करने वालों के लिए हब बन चुका है। आप समुद्र की लहरों को देख सकते हैं और दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते है। गोवा के सनबर्ग के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बंगलौर
दिल्ली और मुंबई को हम पब सिटी कहते हैं लेकिन असल मायन में ओरिजनल पब सिटी बंगलौर है। मुंबई और दिल्ली से पहले यहाँ शराब का बिजनेस हुआ करता था। आज में बंगलौर में 20 से ज्यादा माइक्रोबायरीज हैं। आपको अपने दोस्तों के साथ आ सकते हैं और यहाँ के पबों में बीयर का मजा उठा सकते हैं। बंगलौर के बेस्ट पब जहाँ आपको मरने से पहले बीयर जरूर पीनी चाहिए।
दार्जिलिंग
मानसून में दोस्तों के साथ शादी के पहले मस्ती करने के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो दार्जिलिंग के सफर पर निकलें। दार्जिलिंग हर मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है लेकिन बारिश में यहां की खूबसूरती अधिक आकर्षित करती हाै। यहां चाय के बागान, टाॅय ट्रेन का आप आनंद ले सकते हैं। आराम और सुकून से वक्त बिताने और कुछ यादें बनाने के लिए यह जगह बेस्ट है।
जीरो वैली
अरुणाचल प्रदेश में स्थित एक सुंदर घाटी को ‘जीरो वैली’ कहते हैं और यहां जाने वाला हर कोई इसे जन्नत बताता है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ बैचलर ट्रिप पूरी कर सकते हैं। भारत में सबसे मशहूर संगीत समारोहों में से एक जीरो फेस्टिवल भी आपको एक अलग अनुभव दे सकता है। जीरो वैली भारत में बैचलर पार्टी के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।