राजस्थान का उदयपुर शहर एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है, यह शहर अपने खूबसूरत झीलों और महलों के लिए जाना जाता है। लेकिन इसी उदयपुर शहर के बेहद करीब एक ऐसी खूबसूरत जगह है जिसके बारे में काफी कम लोगों की ही पता है।
ऐसे में आज का यह पोस्ट हम उदयपुर के एक छुपे हुए रत्न जिसे बाहुबली पहाड़ के नाम से जाना जाता है उसे जानने में में खर्च करेंगे –
बाहुबल हिल उदयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है, पिछले एक दो सालों में यह जगह सोशल मीडिया के कारण लोगों के जानकारी में आया और तब से यहाँ खूब सारे पर्यटक भी आने लगे।
View this post on Instagram
Bahubali Hills उदयपुर में फेमस Badi Lake के चरम छोरों में से एक पर स्थित है। जानकार बताते हैं कि यहां 50 साल पहले रावल महाराज तपस्या करते थे और उनके देवलोक गमन के बाद पहाड़ी उजाड़ हो गई, हालाँकि अब यह जगह के बेहतरीन स्पॉट बन गया है।
View this post on Instagram
अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण यह जगह धीरे-धीरे फोटोग्राफी के लिए लोकप्रिय स्पॉट बन गया है, खासतौर से वेडिंग और प्री वेडिंग शूट के लिए इस जगह का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।
View this post on Instagram
बाहुबली हिल तक पहुंचने के लिए करीब एक किलोमीटर कच्चे रास्ते पर ट्रैकिंग भी करना होता है, गांव में स्थित होने के कारण यह ट्रेक और भी खूबसूरत और मजेदार बन जाता है।
View this post on Instagram
इस जगह से सबसे अच्छा नजारा सूर्योदय के समय देखा जा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि सूर्योदय से कम से कम 30 मिनट पहले यहां पहुंचें और सबसे अच्छी जगह पाएं। यहां आपको देशी-विदेशी पर्यटकों की भरमार मिल जाएगी।