शादी से पहले घूम लें भारत की ये 5 खूबसूरत जगहें, बैचलर ट्रिप को कभी नहीं भूल पाएंगे आप

Sweta Patel

शादी से पहले आमतौर पर हम अपनी लाइफ को खुलकर जीना पसंद करते है, लेकिन शादी के बाद लाइफ काफी बदल जाती है। ऐसे में किसी खूबसूरत जगह पर सोलो या दोस्तों के साथ जाना चाहते हैं और बैचलर ट्रिप का आनंद उठाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

आज हम लेकर आएं हैं, वो जगह जहां आपको शादी से पहले जरूर घूमना चाहिए। इन जगहों पर आप अपने दोस्तों के साथ कई खूबसूरत यादें बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में-

1. लद्दाख

credit: thrillophilia.com

घुमक्कड़ों के लिस्ट में लद्दाख का नाम न हो ऐसा शायद ही होता है, खासतौर से लद्दाख की बाइक ट्रिप सबसे अधिक फेमस है जो आजकल सोशल मीडिया के जरिए और भी अधिक पॉपुलर हो गया है।

अगर आप शादी से पहले अकेले या दोस्तों के साथ किसी शांति वाली जगह जाना चाहते हैं तो लद्दाख आपके लिए एकदम परफेक्ट है। लद्दाक में आप खार्दुंग ला पास, पैंगोंग झील,जनंकार घाटी, हेमिस नेशनल पार्क और स्पीटूक गोंपा आदि जगहें घूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भी छुपा है एक श्रीनगर! किसी जन्नत से कम नहीं है यहाँ के नज़ारे

2. मेघालय

credit: thrillophilia.com

हरियाली के बीच झरनों की खूबसूरती को देखते हुए पहाड़ों की चढ़ाई करने का असली मजा भारत के सबसे छुपे हुए टूरिस्ट खजाने मेघालय में ही आता है।

मेघालय पूर्वोत्तर भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। मेघालय में कई देखने लायक जगह हैं, जैसे एलीफेंट लेक, स्प्रेड ईगल फॉल, सेवन सिस्टर फॉल, उमियम लेक, शिलॉंग व्यू प्वाइंट, गारो हिल्स, खासी हिल्स आदि।

ये भी पढ़ें: इस जगह को कहा जाता है बादलों का घर, समर वेकेशन्स के लिए है परफेक्ट डेस्टिनेशन!

3. गोकर्ण 

credit: oneday.travel

दोस्तों को साथ बीच पार्टी करने का मन हो रहा है और गोवा वाला फील लेना चाहते है तो आपको बिना वक्त गवाए गोकर्ण के लिए रवाना हो जाना चाहिए।

गोकर्ण में पहाड़ों से घिरे समंदर के किनारों की खूबसूरती में आपका दिल खो जाएगा, जगह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यहां का समुद्र का नजारा गोवा से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें: नैनीताल-मसूरी हुआ बोरिंग! घूम आइए उत्तराखंड का यह छुपा हुआ हिल स्टेशन, दो दिन की छुट्टी के लिए है बेस्ट

4. ऋषिकेश

credit: indianholiday.com

अगर आप प्रकृति के करीब होते हुए भी कुछ एडवेंचर करना पसंद करते है तो आपको ऋषिकेश जरूर जाना चाहिए। क्योंकि दोस्तों के साथ रोमांच का अपना अलग ही स्वाद होता है।

ऋषिकेश में आप ट्रैकिंग से लेकर तेज लहरों में राफ्टिंग, बंजी जंपिंग से लेकर कई अन्य मजेदार और बिलकुल रोमांचित करने देने अनुभव प्राप्त कर सकते है। रोमांच के साथ साथ आप यहां पर योग और अध्यात्म का भी अनुभव कर सकते हैं।

5. पांडिचेरी

credit: curlytales.com

सोलो ट्रिप के लिए पांडिचेरी बेस्ट है। यह डेस्टिनेशन बजट फ्रेंडली भी है। पांडिचेरी के समुद्र तटों की खूबसूरती भी लाजवाब है। यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती है। पांडिचेरी की सोलो ट्रिप महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें: भारत के इन शहरों में बेफिक्र होकर घूमती है लड़कियां, खूबसूरती देख कर लेंगे प्लानिंग

Share This Article
Leave a Comment