रामनवमी में हेलीकाप्टर से करें राम की नगरी अयोध्या का दर्शन, नजारें कर देंगे मंत्रमुग्ध

रामनवमी के इस शुभ अवसर पर अब आप भी अयोध्या जैसी पावन नगरी के दर्शन कर सकते है, अब सोच रहे होंगे इतनी भीड़ में पूरी नगरी के दर्शन कर पाना कैसे संभव है तो बता दे कि, आपको हवाई दर्शन का सुनहरा मौका मिल रहा है।
जी हां उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने की खुशी में इस बार जो भी व्यक्ति पूरी अयोध्या नगरी के दर्शन करना चाहता है, वो हेलीकॉप्टर के माध्यम से दर्शन कर सकता है। ये सुविधा 28 मार्च 2023 से श्रद्धालुओ के लिए आरंभ की जा रही है।
View this post on Instagram
सुनने में ही कितना मजेदार लग रहा है, रामनवमी पर जो उत्साह होगा लोगों के बीच जो माहोल होगा अयोध्या का उसको आसमान में उड़ते हुए देखना। कही गीत संगीत होंगे तो कही रथ यात्रा निकलेगी। इन नजारों को इस तरह से आसमान से देखने का मौका बार बार नही मिलने वाला।
View this post on Instagram
फिर भी अगर आप इस दिन नही जा पाए तो उसके बाद भी अयोध्या के हवाई दर्शन कर सकते है साथ ही हेलीकॉप्टर में बैठ कर आकाश में उड़ने का अनुभव भी ले सकते है।
अब आप सोच में पड़ गए होंगे की हेलीकॉप्टर से दर्शन करवा रहे है तो बहुत ही महंगा होगा ये तो…लेकिन हम आपको बता दे कि इसका किराया मात्र 3000 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगा और आपको पूरी नगरी दिखाई जाएगी।
View this post on Instagram
अब बात करते है कि कहां से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा और इसकी टिकट कहां से ले सकते है तो इसका टिकट आप सरयू अतिथि ग्रह से प्राप्त कर सकते है और हवाई दर्शन का स्थान भी सरयू अतिथि ग्रह, अयोध्या में ही है।
इसकी सुविधा 24 घंटे अवेलेबल नही रहेगी, इसका एक फिक्स समय है, जो सुबह 9 बजे से शाम को 6 बजे तक रहेगा उसके बाद आप इस सुविधा का अनुभव नही ले पाएंगे।