रोहतास में घूमने की जगह|Places to visit in Rohtas
ऐतिहासिक रूप से बिहार का रोहतास जिला पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व तक मगध साम्राज्य का हिस्सा हुआ करता था। इस स्थान पर सम्राट अशोक का छोटा सा शिलालेख भी है जो यह दर्शाता है कि इस स्थान पर मौर्यों का शासन था। इसके साथ ही रोहतास पर्यटन का मुख्य आकर्षण का केंद्र भी माना जाता हैं।
रोहतास में घूमने की जगह (Places to visit in Rohtas)
सासाराम में शेर शाह सूरी
सासाराम में डेहरी के पश्चिम में लगभग 17 किमी की दूरी पर शेर शाह का उच्ची माजर स्थित हैं। पत्थर से बनी हुई यह मजार बहुत ही आकर्षक है। इस मजार की दीवारें भी बहुत खूबसूरती के साथ बनाई गई हैं, दीवारों से अंदर रोशनी के लिए खिड़कियाँ बनायीं गयी है। मजार के बीचों बीच स्थित इस मजार का चयन विश्व के तीसरे आश्चर्य में हुआ है।
सासाराम में शेर शाह सूरी
पायलट बाबाधाम
रोहतास जिला के सासाराम शहर में पायलट बाबा का धाम है जो कि एक अद्भुत स्थान है। यहां पायलट धाम में 80 फिट ऊँची भगवान बुद्ध के प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इस धाम का निर्माण पायलट बाबा द्वारा किया गया है, कहा जाता है कि इस जन्मभूमि का कर्ज चुकाने के लिए पायलट बाबा ने इसका निर्माण किया था।
पायलट बाबाधाम
भालुनी धाम
यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित मंदिर है यह एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर को यक्षिणी भगवती के नाम से जाना जाना जाता है। इसके साथ ही इसी मंदिर के पास में ही दिनारा से 7 किलोमीटर की दूरी पर “शिराक भंखंडी महादेवन” भगवान् का बहुत पुराना मंदिर भी है।
भालुनी धाम
माँ तारा चंडी
तारा चंडी की पहाड़ियाँ चंदन शहीद पहाड़ियों से लगभग कुछ ही दुरी पर स्थित हैं। यहां दूर दूर से दर्शन करने के लिए लोग आते हैं। यहां की चट्टान पर अति सुन्दर प्रताप धवल का एक शिलालेख भी है।
माँ तारा चंडी
चौरासन मंदिर
रोहतासगढ़ की पहाड़ियों पर स्थित चौरासन मंदिर रोहतास जिले में स्थित है, यह मंदिर भगवान भोलेनाथ को समर्पित है, मंदिर में भोले बाबा के दर्शन करने के लिए चौरासी सीढियों को पार करना होता है।
चौरासन मंदिर
सासाराम के गुरुद्वारा
सासाराम शहर में स्थित इस गुरुद्वारा सिख समुदाय द्वारा पूजा जाता है। यह एक बहुत ही सुंदर और शांत वातावरण वाला स्थान है।
सासाराम के गुरुद्वारा
गुप्ता धाम महादेव मंदिर
सासाराम से लगभग 12 मिल की दुरी पर कैमूर के पठार में स्थित गुप्तेश्वर धाम महादेव को समर्पित मंदिर है। यह पहाड़ियों में बसा हुआ एक अद्भुत मंदिर है।
गुप्ता धाम महादेव मंदिर
तुतला धाम
तुतला भवानी का मंदिर तुतला धाम के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में प्रवेश के पहले वॉटरफॉल में स्नान करना होता है, उसके बाद ही माँ भवानी से दर्शन कर सकते है।
तुतला धाम
रोहतासगढ़ किला
लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कैमूर श्रेणी पर डेहरी के दक्षिण में रोहतासगढ़ किला स्थित है, जो समुन्द्र तल से लगभग 1500 मीटर की ऊंचा है। यहां से बहता हुआ जलप्रपात सीधा सोन नदी में जा कर मिल जाता है। इसके अलावा यहां पर जामी मस्जिद, दीवान-ए-आम, हैंगिंग हाउस हाथिया पोल, गणेश मंदिर, आईना महल, देवी मंदिर और रोह्तासन मंदिर जैसे कई स्थान भी मौजूद है।
रोहतासगढ़ किला
शेरगढ़ किला
सासाराम से लगभग 10 किमी की दूरी पर चेनारी क्षेत्र में शेरगढ़ किला स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि शेर शाह सूरी ने रोहतास पर विजय हासिल करने के बाद इस किले का निर्माण कराया था। इस किले को पहले नवाबगढ़ के नाम से जाना जाता था जो कि सासाराम के मकबरे के पास ही स्थित है।
शेरगढ़ किला