भारत की सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तरप्रदेश जिसकी राजधानी लखनऊ है। लखनऊ अपने पुराने ऐतिहासिक इमारतों के लिए भी जाना जाता हैं। लखनऊ के दर्शनीय स्थल में सबसे ज्यादा पसंदीदा घूमने की जगह में साइंस सिटी, बड़ा इमामबाड़ा , ज्ञानेश्वर मिश्रा पार्क ,साइंस सिटी और तौर पर युबाओ के बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्द है यहाँ शाम होते ही शैलानियों की टोली उमड़ पड़ती है।
लखनऊ में घूमने की जगह |Places to visit in Lucknow
मरीन ड्राइव लखनऊ
लखनऊ का मरीन ड्राइव गोमती नदी के किनारे पर स्थित पर्यटकों की सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में से एक है। यहाँ शाम होते ही लोगों की भीड़ आने लगती हैं। लखनऊ के मरीन ड्राइव को शाम की चांदनी रौशनी में इसकी खूबसूरती को देखते रह जायेंगे ।

जानेस्वर मिश्रा पार्क
लगभग 375 एकड़ में फैला हुआ लखनऊ के गोमती नगर में स्थित यह पार्क का निर्माण समाजवादी पार्टी ने करवाया था। इस पार्क के दुसरे छोर में 40 एकड़ में बनी खूबसूरत कृत्रिम झील जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को मंत्र मुग्ध कर देते है। साथ ही यह एशिया के बड़े पार्क में से है। यहां आकर आप झील में चाहे तो नाव की सवारी का भी आनंद ले सकते है।

बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ
लखनऊ की यह ऐतिहासिक धरोहर सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है 1754 में मजदूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से आसफुद्दौला के द्वारा इस बेहतरीन ईमारत का निर्माण कराया गया था। इमामबाड़ा का हॉल एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा हॉल माना जाता है, और इसे बनाने में 14 वर्षो का समय लग गया था।

साइंस सिटी लखनऊ
इस पार्क में पर्यटक ब्रह्माण्ड से जुडी बहुत सारी जानकारी इकठ्ठा कर सकते है। यह पार्क लखनऊ के अलीगंज इलाके में स्थित है। साथ ही यहां एक संग्रहालय भी बनाया गया है। यहां पर साइंस सिटी के भीतर देश- विदेश की विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी को बड़े सुन्दर ढंग से दिखाया गया है। जिसमे विज्ञानं से जुडी मानव जीवन विकास तथा और भी कई मेडिकल साइंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अम्बेडकर पार्क
लखनऊ के गोमती नगर इलाके में स्थित स्पेशल गुलाबी पत्थरो से बना हुआ यह पार्क है। यह पार्क रात के झिलमिल रौशनी में बेहद सुहाना लगता है। 2008 में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस पार्क का निर्माण किया था। पार्क में हाथियों की खूबसूरत प्रतिमाये बनी हुई हैं, जिसे देखने में बिलकुल जीवंत सा प्रतीत होता है।
