सितम्बर में घूमने के लिए परफेक्ट है ये डेस्टिनेशन, सफर में लग जाएंगे चार चांद; आज ही प्लान करें ट्रिप

Sachchidanand Kumar

घूमने के शौकीन लोगों के लिए सितंबर का महीना बहोत ही खास होता है, लौट रही मानसून अपने ही अंदाज में सभी को लुभाती है। ऐसे में अगर आप भी इस महीने में कहीं की ट्रिप बनाने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको सितम्बर के महीने में होने वाले कुछ प्रमुख आयोजन से लेकर इस महीने में घूमने की सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए शुरू करते है –

जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश

सितंबर के लास्ट में जिस शानदार जगह का ट्रिप आप प्लान कर सकते है वह है जीरो। जी हाँ, अरुणाचल प्रदेश में स्थित जीरो वैली अपने जीरो फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक के लिए जाना जाता है।

इस वर्ष यानि 2022 में जीरो म्यूजिक फेस्टिवल 2आगाज 29 सितंबर को होगा। यह जीरो म्यूजिक फेस्टिवल का नौवां संस्करण है जो कि 2 अक्टूबर तक चलेगा। दुनियभर के कलाकार इस म्यूजिक फेस्टिवल में भाग लेते है और यहाँ पहुंचकर आप रॉक, जैज से लेकर शास्त्रीय एवं लोक संगीत एवं नृत्य का लुत्फ उठा सकते है।

जीरो वैली पुराना शहर है। यहां हरे-भरे बांस के जंगल, देवदार के पेड़, पहाड़ और धान के खेत पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। वन्यजीव के लिए यह घाटी समृद्ध है. यहां आप कई जगहों को घूम सकते हैं। यहां मछली पालन का काम किया जाता है, यहां आप फूलों की खेती भी देख सकते हैं।

रांची, झारखण्ड

रांची भारत के उन जगहों की लिस्ट में है जिसके बारे में उतना अधिक बात नहीं हो पाती है, झारखंड की राजधानी आपको अपनी अविश्वसनीय रूप से आकर्षक प्राकृतिक सुंदरता से मदहोश कर देगी।

सितंबर के महीने में रांची के  आसपास के झरने उनकी मानसून के बाद की सुंदरता आपको झूमने के लिए मजबूर कर देगी। आप रांची में एक-दो दिन बिता सकते है, यहाँ आप टैगोर हिल, पहाड़ी मंदिर और जनजातीय संग्रहालय जैसे जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते है। रांची में हुंडरू, जोन्हा, सीता फॉल्स, दसम जलप्रपात, लोध जलप्रपात, देवरी मंदिर और आजम एम्बा अदि जगहें आपको जरूर जाना चाहिए।

रोहतास, बिहार

Rohtas Tour Package

वैसे तो बिहार टूरिज्म की बात आते ही सभी के दिमाग में गया, वैशाली और राजगीर घूमने लगता है लेकिन सितम्बर के महीने आपको बिहार के जिस शहर में जाना चाहिए वह है रोहतास।

रोहतास में कई झरने मौजूद है जिसके बारे में अपने न कभी सुना होगा न कभी कहीं इसके बारे में बात होती है।

सासाराम में आप शेर शाह सूरी के मकबरे को देख सकते है, कैमूर की पहाड़ियां आपके ट्रेकिंग के अनुभव में एक नया अध्याय जोड़ देगी इसके साथ ही रोहतास की सुंदरता आपका मन मोह लेने के लिए पर्याप्त है।

उदयपुर, राजस्थान

Udaipur Interesting Facts : उदयपुर के बारे में कुछ रोचक तथ्य जो हर यात्री को जानने चाहिए | TV9 Bharatvarsh

राजस्थान के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार उदयरपुर को झीलों का शहर भी कहा जाता है। इतिहास में मेवाड़ की राजधानी रहा उदयपुर आज भी अपने शाही अंदाज के लिए जाना जाता है।

यहां मौजूद लेक पैलेस, सिटी पैलेस, जग मंदिर पैलेस, उदयपुर फोक म्यूजियम, महाराणा प्रताप मेमोरियल, फतेह सागर झील और पिचोला झील पयर्टकों में काफी मशहूर है।

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में स्वर्ग से कम नहीं है राजस्थान की ये अद्भुत जगह, क्या आप गए है यहाँ?

अमृतसर, पंजाब

सिंतबर के महीने में आप अमृतसर का सफर कर सकते हैं। अमृतसर जहां स्वर्ण मंदिर के लिए जाना जाता है तो अमृतर में गोल्डन टेंम्पल के अलावा आप कई फेमस गुरुद्वारे, जलियावाला बाग, श्री अकाल तख्त साहिब और वाघा बॉर्डर की सैर कर सकते हैं।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

IRCTC Tour Package For Ayodhya, Varanasi, Nandigram, Prayagraj And Chitrkoot Chcek Here Details | Indian Railways: न्यू ईयर पर करें अयोध्या, वाराणसी समेत इन 5 स्थानों के दर्शन, खर्च होंगे ...

वैसे तो वाराणसी घूमने के लिए श्रावण का महीना बेस्ट होता है, लेकिन सावन में वाराणसी घूमने में आपको बहोत अधिक भीड़-भाड़ का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आप के सिंतबर में वाराणसी को बेहतर तरीके से एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मंदिरों, घाटों की नगरी के नाम से मशहूर वाराणसी में आप दुर्गा मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर के साथ-साथ दशअश्वमेघ घाट, अस्सी घाट और सारनाथ को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वाराणसी के घाटों पर होने वाली संध्या गंगा आरती अपने आप में एक शानदार अनुभव देगी।

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

पश्चिमी घाट की शाहदरी रेंज में मौजूद महाबलेश्वर का नाम महाराष्ट्र के मशहूर हिल स्टेशनों में शुमार है. महाबलेश्वर को हिल स्टेशनों की रानी भी कहा जाता है. सितंबर के महीने में आप ना सिर्फ यहां रिमझिम बारिश का भरपूर मजा उठा सकते हैं बल्कि महाबलेश्वर में आप कनॉट पीक, कैथोलिक चर्च, वॉटर फॉल्स, क्लब और विलसन पॉइंट से बेस्ट साइट सींइग भी कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment