काम खर्च में IRCTC करा रहा अमृतसर से लेकर वैष्णो देवी तक की यात्रा, जानिए पूरी डिटेल

Sweta Patel

भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सभी के लिए एक खास टूर पैकेज लाया है जिसके माध्यम से अमृतसर से लेकर वैष्णो देवी तक की यात्रा की जा सकती है। ऐसे में अगर आप इस साल सर्दियों में कहीं घूमने की प्लानिंग बना रहे है तो IRCTC के इस खास पैकेज को बुक कर सकते है।

वैष्णो देवी माता के दर्शन के साथ साथ अमृतसर के दर्शन कराने के लिए IRCTC ने एक नया पैकेज लॉन्च किया है. यह धार्मिक यात्रा रांची स्टेशन से 7 अक्टूबर, 2022 को शुरू होगी। तो आइए इस टूर पैकेज से जुड़ी और भी डिटेल्स पर नजर डालते है-

मिलेंगी ये सुविधाएं

6 रात और 7 दिनों की इस यात्रा की शुरुआत 7 अक्टूबर 2022 से होगी जो की 13 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगा। इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है। पैकेज में पर्यटकों को ट्रेन यात्रा के साथ साथ रात्रि विश्राम के लिए आवास, घूमने के लिए नॉन एसी बस और शाकाहारी भोजन के साथ-साथ यात्री बीमा की सुविधा दी जाएगी।

इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए यात्री रांची, धनबाद, कुल्टी और जसीडीह स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे।

  • 6 रात और 7 दिन का होगा टूर पैकेज
  • पैकेज का नाम- VAISHNODEVI AND AMRITSAR DARSHAN EX RANCHI (EZSD03)
  • कितने दिन का होगा टूर –  6 रात और 7 दिन
  • प्रस्थान करने की तारीख –  7 अक्टूबर, 2022
  • क्लास – स्लीपर और थर्ड एसी
  • मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
  • बोर्डिंग/डिबोर्डिंग-  रांची, धनबाद, कुल्टी और जसीडीह

जानिए कितना है किराया

इस धार्मिक यात्रा के लिए किराया 12,330 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है। पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) में प्रति व्यक्ति खर्च 28,362 रुपये है जबकि स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर) में प्रति व्यक्ति खर्च 14,060 रुपये है. वहीं, बजट क्लास (स्लीपर) में प्रति व्यक्ति खर्च 12,330 रुपये है।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं या फिर निचे दिए गए लिंक से सीधे इसकी बुकिंग की जा सकती है।

अभी बुक करें

Share This Article
Leave a Comment