कम खर्च में घूमना चाहते हैं विदेश? तो इन जगहों को अपने लिस्ट में जल्दी करें शामिल; बजट में होगा फिट

Sweta Patel

दुनिया के अलग अलग देशों में घूमना किसे पसंद नहीं लेकिन जैसे ही कोई विदेश यात्रा की बात आती है हमें ये लगता है विदेश घूमने में काफी पैसे भी खर्च होते हैं। और यही प्लानिंग करते हुए आधे से अधिक ट्रिप कैंसल हो जाता है।

ऐसे में हम आप के लिए कुछ ऐसे गिने चुने देशों की लिस्ट लेकर पहुंचे है जहाँ अगर आप स्मार्टली प्लानिंग करें तो अपने बजट के भीतर से विदेश यात्रा कर पाएंगे, तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी है वो जगह –

नेपाल

विदेश सैर-सपाटे की प्लानिंग में जो देश सबसे नजदीक और कम खर्चे में आप निपटा सकते है वह है नेपाल। नेपाल में कई जगह है जहाँ आप जाकर एन्जॉय कर सके है।

नेपाल की राजधानी काठमांडू बेहद ही खूबसूरत है, यहां के बौद्ध स्तूप दुनियाभर में मशहूर हैं। काठमांडू के अलावे पोखरा भी पर्यटकों के बकेट लिस्ट का एक शानदार डेस्टिनेशन है। आप दिल्ली से फ्लाइट ले रहे हैं तो आराम से 12 हजार से लेकर 15 हजार में घूम सकते हैं।

सिंगापुर

सिंगापुर की नाईट लाइफ पूरी दुनिया में मशहूर है तभी तो सिंगापूर पर्यटकों की पसंदीद रहती है। दक्षिण एशिया में मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच स्थित सिंगापूर के लिए दिल्ली से सीधी फ्लाइट मिलती है। आप अपने सिंगापूर की यात्रा को एक 50 हजार से भी कम में पूरा कर सकते हैं।

थाईलैंड

अगर आप एतिहासिक जगहों पर जाना पसंद करते हैं, तो आप थाईलैंड घूमने का भी प्लान बना सकते हैं. साथ ही प्रकृति प्रेमियों और शांत वातावरण में रहने वाले लोगों के लिए भी थाईलैंड बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट में से एक है.

यूएई

सस्ती इंटरनेशनल हॉलिडे लिस्ट में यूएई में दुबई सबसे पहले होता है. कम कीमत में दुबई आसानी से घूम सकते हैं. यहां का सबसे आकर्षण केंद्र बुर्ज खलीफा है. यहां आप 25 हजार रुपये में आसानी से घूम सकते हैं।

इंडोनेशिया

विदेश में हनीमून मनाने की इच्छा रखने वालों के लिए इंडोनेशिया में बाली बेस्ट प्लेस है. यहां कि खूबसूरत मंदिर और प्लेस आपका दिल जीत लेगी. कम बजट में आप बाली आसानी से घूम सकते हैं. दिल्ली से फ्लाइट से जाने पर 8 घंटे लगते हैं।

मालदीव

समुद्र की लहरों में रोमांच करने के शौकीन लोगों के लिए कम बजट में मालदीव घूमना परफेक्ट ऑप्शन है. ज्यादातर कपल्स की फेवरेट डेस्टीनेशन माना जाने वाला मालदीव अपने खूबसूरत नजारों और समुद्र में अनगिनत एडवेंचर्स के लिए जाना जाता है।

Share This Article
Leave a Comment